सावन की शुरुआत आज से, कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी- उत्तराखंड में प्रशासन ने किये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

कोरोना वायरस महामारी (Corona virus epidemic) की वजह से पिछले दो साल से कांवड़ यात्रा (kanwar yatra) बंद थी, जिसके बाद 2022 में एक बार फिर शुरू हो रही है. इस बार चार करोड़ से अधिक कांवड़ियों के हरिद्वार (Haridwar) आने का अनुमान है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी- उत्तराखंड प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. (फाइल फोटो)
हरिद्वार:

श्रावण का पवित्र (Holy shravan) महीना आज बृहस्पतिवार से शुरू हो रहा है. इस दौरान बड़ी संख्या में कावड़िये हरिद्वार (Haridwar) गंगा जल लेने के लिए आएंगे, जिसको देखते हुए उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. एक पखवाड़े तक चलने वाली कांवड़ यात्रा के तहत कांवड़िये सैकड़ों किलोमीटर की पैदल यात्रा करके हरिद्वार से गंगा जल (Ganga jal) लेकर जाते हैं और अपने-अपने इलाकों के शिवालयों में त्रयोदशी के दिन भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं.

कोरोना वायरस महामारी की वजह से पिछले दो साल से कांवड़ यात्रा बंद थी, जिसके बाद 2022 में एक बार फिर शुरू हो रही है. इस बार चार करोड़ से अधिक कांवड़ियों के हरिद्वार आने का अनुमान है. इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का दावा किया है.

ऐसा रहेगा सुरक्षा का इंतजाम
गढ़वाल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) वी. मुरुगेशन ने कहा कि मेला क्षेत्र को 12 सुपर जोन, 32 जोन और 120 सेक्टर में बांटकर व्यवस्थाएं की जा रही हैं. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में एक हजार पुलिस कर्मियों, केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों की पांच कंपनियां, बम व स्वान दस्तों सहित आतंकवाद निरोधक दस्ता और जल पुलिस को भी तैनात किया जा रहा है.

Advertisement

कांवड़ियों की सुविधा के लिए पंजीकरण की व्यवस्था है
उन्होंने कहा कि कांवड़ियों की सुविधा के लिए पंजीकरण की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि कांवड़िये हरिद्वार आने से पहले पोर्टल पर पंजीकरण करवायें, हालांकि पंजीकरण अनिवार्य नहीं है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने सुरक्षा ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों से कांवड़ियों से साथ विनम्र और संयमित व्यवहार करने की हिदायत दी है. उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा मार्ग में मांस एवं मदिरा की दुकानों पर रोक रहेगी.

Advertisement

  ये भी पढ़ें: 

"नए बने राष्ट्रीय चिन्ह में शेर के दांत में है थोड़ा अंतर": देखें सारनाथ म्यूजियम से NDTV की रिपोर्ट

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: Chandrababu Naidu और Nitish Kumar को BJP कैसे लाइन पर ले आई?