Shraddha Murder Case: ब्रेकअप करना चाहती थी श्रद्धा, 3 मई को आफताब से अलग रहने का ले लिया था फैसला

श्रद्धा वॉकर आफताब के रवैए और मारपीट से तंग आ गई थी. ऐसे में उसने अपने लिव-इन पार्टनर से अलग होने का फैसला कर लिया था. 3-4 मई को श्रद्धा आफताब से ब्रेकअप करके अलग रहने का फैसला ले चुकी थी. आफताब को ये बात पसंद नहीं आई थी. वो बहुत गुस्से में था.

विज्ञापन
Read Time: 18 mins
आफताब पूनावाला को तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
नई दिल्ली:

श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. आफताब पूनावाला को तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इस बीच इस केस में बड़ा खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि श्रद्धा वॉकर अपने लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला से ब्रेकअप करना चाहती थी. यह बात आफताब को नागवार गुजरी और उसने श्रद्धा की हत्या कर दी. 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कपल में छोटी-छोटी बातों पर हर रोज लड़ाई होती रहती थी. श्रद्धा वॉकर आफताब के रवैए और मारपीट से तंग आ गई थी. ऐसे में उसने अपने लिव-इन पार्टनर से अलग होने का फैसला कर लिया था. 3-4 मई को श्रद्धा आफताब से ब्रेकअप करके अलग रहने का फैसला ले चुकी थी. आफताब को ये बात पसंद नहीं आई थी. वो बहुत गुस्से में था.

पुलिस को अभी तक मिले ये सबूत
अभी तक की जांच में दिल्ली पुलिस को कई सबूत मिले हैं. महरौली और गुरुग्राम बॉर्डर के जंगलों से पुलिस को 13 इंसानी हड्डियां मिली हैं, जिन्हें फोरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा गया है. श्रद्धा के पिता के डीएनए से इसका मैच भी कराया जा रहा है. आफताब के फ्लैट से पुलिस को किचन से खून के निशान मिले हैं. फ्लैट से 5-6 इंच के चाकू भी मिले हैं,

अभी नहीं मिले श्रद्धा का सिर, कपड़े और आरी
हालांकि, आरी अभी नहीं मिल पाई है. फ्लैट से कुछ कपड़े भी बरामद हुए हैं. इसके अलावा पुलिस ने पेटीएम, बम्बल डेटिंग ऐप, जोमैटो और ब्लिंकिट जैस प्लेटफार्म से जानकारी भी मांगी है. वहीं, पुलिस को आफताब के दो मोबाइल फोन भी बरामद हए हैं. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक एसआईटी बनाई है. ये टीम जंगल और हर उस जगह सर्च ऑपरेशन चला रही है, जहां सबूत मिल सकते हैं.

दूसरी गर्लफ्रेंड को दी गई श्रद्धा की अंगूठी भी बरामद
न्यूज एजेंसी ANI ने दिल्ली पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया- श्रद्धा की वो अंगूठी भी बरामद कर ली गई है, जिसे आफताब ने मर्डर के बाद दूसरी लड़की को गिफ्ट दिया था. ये लड़की मर्डर के बाद आफताब के फ्लैट पर भी आई थी. उस दौरान श्रद्धा की बॉडी के टुकड़े फ्लैट में ही फ्रिज में मौजूद थे. पुलिस ने कहा था कि डेटिंग ऐप के जरिए आफताब ने दूसरी गर्लफ्रेंड से कॉन्टैक्ट किया था.

आफताब का आज पॉलीग्राफ, 1 दिसंबर को होगा नार्को टेस्ट
वहीं, श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब मंगलवार को फिर से पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए रोहिणी FSL लाया गया. सुबह 11 बजे से आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट चल रहा है, जिसके बाद 1 दिसंबर को उसका नार्को टेस्ट किया जाएगा. दिल्ली पुलिस को कोर्ट से इसकी मंजूरी मिल गई है.

Advertisement

स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस सागरप्रीत हुड्‌डा ने दिल्ली कोर्ट से 1 दिसंबर को आफताब का नार्को टेस्ट करवाने की अपील की थी, जिसे मंजूरी मिल गई है. यह टेस्ट बाबा साहब अंबेडकर हॉस्पिटल में होगा. जो उत्तर भारत का इकलौता हॉस्पिटल है जहां इसकी सुविधा है.


दिल्ली पुलिस के सामने ये है चुनौतियां:
आफताब ने दिल्ली पुलिस के सामने भले ही अपने गुनाह को कबूल कर लिया हो और उसकी निशानदेही पर लाश के कई टुकड़ें भी बरामद हो गए हों, बावजूद इसके मामले की गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए आसान नहीं है. पुलिस के लिए आफताब के कबूलनामे की तभी कोई अहमियत होगी, जब उसके साथ वो सबूत भी कोर्ट में पेश कर सके. 

Advertisement

-पुलिस को अभी तक वो हथियार नहीं मिला है, जिससे श्रद्धा की डेडबॉडी को टुकड़ों में काटा गया था. शरीर के पूरे बॉडी पार्ट्स अभी तक खोजे जाने बाकी हैं. पुलिस को अभी तक श्रद्धा के शरीर के टुकड़ों के रूप में सिर्फ कुछ हड्डियां ही मिली हैं

-बॉडी के जो पार्ट्स मिले है, ये हड्डियां हत्या करने के बाद काटी गई या जिंदा रहने के दौरान काटी गई. ये साइंटिफिक पता करना बहुत मुश्किल है. पुलिस की पूरी कोशिश है साइंटिफिक एविडेन्स रिपोर्ट कोर्ट में टिके रहे. 

-ब्लड स्टेन, दोनों की फ्लैट में मौजूदी ये पारिस्थितिक सबूत हैं. आफताब के इस्तेमाल किए गए ऐप की हिस्ट्री से पता चलता है कि 18 मई के बाद से ऑर्डर किए गए खाने की मात्रा कम कर दी गई थी. 

-पुलिस की अभी तक की जांच में लग रहा है कि श्रद्धा की हत्या अचानक गुस्से या आवेश में आकर नहीं हुई, बल्कि ये सोची-समझी साजिश का हिस्सा था.

-आरोपी ने बताया कि श्रद्धा के साथ वह लिव-इन-रिलेशनशिप में रहता था. कुछ महीनों बाद दोनों में अक्सर झगड़ा होने लगा. मई में झगड़ा इतना बढ़ गया कि उसने श्रद्धा का गला दबाकर हत्या कर दी. 

-शव को 35 छोटे टुकड़ों में काटने और फ्रिज में रखने के बाद वह उन्हें फेंकने के लिए सुरक्षित स्थान खोजने लगा. कई दिनों बाद उसने शव के टुकड़ों को महरौली के जंगल में फेंक दिया. हालांकि, इसके साइंटिफिक सबूत नहीं मिले हैं.

ये भी पढ़ें:-

"नॉनवेज नहीं खाने जैसी छोटी-छोटी बातों पर श्रद्धा को बुरी तरह पीटता था आफताब"

दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा वालकर के पिता का बयान किया दर्ज

श्रद्धा वालकर की हत्या के बाद आफताब के घर आने वाली लड़की की हुई पहचान, पेशा जानकर होगी हैरानी

Featured Video Of The Day
NDTV India Samvad: 2047 की भारत को लेकर हमारे संविधान में क्या विजन है?