श्रद्धा वालकर हत्या मामला : दिल्ली पुलिस ने 3,000 पन्नों का आरोपपत्र किया तैयार

जांच अधिकारी ने कहा था कि पूनावाला ने पॉलीग्राफ और नार्को-एनालिसिस जांच और पुलिस पूछताछ के दौरान जो बयान दिए, वे एक जैसे थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा वालकर हत्या मामले में 100 गवाहों की सूची के साथ 3,000 पन्नों के आरोपपत्र का मसौदा तैयार किया है. सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मसौदा आरोपपत्र जल्द ही दाखिल किए जाने की संभावना है. इसे कानूनी राय के लिए भेजा गया है.

आरोपपत्र में डीएनए मिलान के अलावा वालकर की पहचान स्थापित करने वाले फॉरेंसिक सबूतों की एक सूची है. वालकर (27) की उसके लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला ने कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी थी और उसके शव को 35 टुकड़ों में काट कर दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में फेंक दिया था.

एक सूत्र ने कहा, ‘‘डीएनए रिपोर्ट से श्रद्धा वालकर की हत्या की पुष्टि हुई थी. घटना के सामने आने के बाद हमने उसके पिता और भाई से नमूने एकत्र किए.''

जांच अधिकारी ने कहा था कि पूनावाला ने पॉलीग्राफ और नार्को-एनालिसिस जांच और पुलिस पूछताछ के दौरान जो बयान दिए, वे एक जैसे थे. नार्को-एनालिसिस और पॉलीग्राफ जांच रिपोर्ट अदालत में सबूत के तौर पर स्वीकार्य नहीं हैं.

यह भी पढ़ें -
-- सरकार बनाम न्यायपालिका के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने CJI की सराहना की
-- "अगर फिल्में नहीं होंगी तो...", 'बॉयकॉट बॉलीवुड' ट्रेंड पर करीना कपूर का बयान

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mumbai में यात्रियों के लिए Central Railway का ये है खास प्लान जो यात्रा को बनाएगा और भी आसान
Topics mentioned in this article