श्रद्धआ वालकर मर्डर केस में दिल्ली हाई कोर्ट का निर्देश.
नई दिल्ली:
दिल्ली हाई कोर्ट ने श्रद्धा वालकर मर्डर केस (Shraddha Walkar Murder Case) के आरोपी आफताब पूनावाला को दूसरे कैदियों की तरह अनलॉक करने का निर्देश दिया है. हाई कोर्ट ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि दूसरे कैदियों की तरह ही आफताब पूनावाला को दिन में 8 घंटे तक अनलॉक करें और रात में उसे एकांत कोठरी में रखें. कोर्ट (Delhi High Court) ने कहा कि खतरे की आशंका को देखते हुए श्रद्धा के आरोपी आफताब पूनावाला को रात में वापस एकांत कारावास में रखा जाए.
Featured Video Of The Day
IPS की बेटी गोल्ड स्मलिंग करते हुए कैसे पकड़ी गई? | Ranya Rao Arrest | Gold Smuggling