रंगदारी वसूलने आए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों की राजस्‍थान पुलिस से मुठभेड़, सभी गिरफ्तार

पंजाब राजस्थान बॉर्डर पर गैंगस्टर और राजस्थान पुलिस में बीती रात फायरिंग हुई है. घटना साधुवाली के गंगनहर के पास की है. ये मुठभेड़ लॉरेंस गैंग के गुर्गे व पुलिस के बीच हुई है. गैंगस्‍टर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बदमाश लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के इशारे पर काम कर रहे
गंगानगर:

राजस्थान पुलिस ने कल देर रात मुठभेड़ के बाद पंजाब की सीमा से सटे श्रीगंगानगर में सक्रिय लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह एक व्यवसायी को डरा-धमकाकर रंगदारी वसूलने का प्रयास कर रहा था. पुलिस और गैंगस्‍टर्स के बीच हुई फायरिंग में एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.  

श्रीगंगानगर के एसपी परिस देशमुख ने बताया कि पंजाब राजस्थान बॉर्डर पर गैंगस्टर और राजस्थान पुलिस में बीती रात फायरिंग हुई है. घटना साधुवाली के  गंगनहर के पास की है. ये मुठभेड़ लॉरेंस गैंग के गुर्गे व पुलिस के बीच हुई है. गैंगस्‍टर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. लॉरेंस गैग के गुर्गों द्वारा पुलिस पर काफी राउंड फायरिंग की गई. जवाब में पुलिस द्वारा भी फायरिंग की गई, जिसमें एक गुर्गा गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने तीन गैंगस्‍टर्स को गिरफ्तार किया है. 

उन्‍होंने बताया कि एक अपराधी के पैर में गोली लगी है. माना जा रहा है कि ये लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के इशारे पर काम कर रहे हैं. लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई गंगानगर के एक बिजनेस मैन के पास फिरौती के लिए कॉल कर रहा था. सूचना मिलने पर पुलिस की टीमें एक्सचेंज पर नजर रख रही थीं. पुलिस की टीम ने गैंगस्टरों को ट्रैक किया और फिर पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi की स्पीच के बाद क्या बोले दिल्ली के लोग? | PM Modi's Message To Pakistan
Topics mentioned in this article