कोरोना मरीजों पर स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा, पुरुषों की प्रजनन क्षमता पर पड़ रहा असर

कोरोना वायरस संक्रमण पर लगातार रिसर्च हो रही हैं. नई स्‍टडी के मुताबिक, कोरोना वारयरस से संक्रमित होने के बाद पुरुषों की प्रजनन क्षमता पर असर पड़ रहा है. रिसर्च में पाया गया कि कोरोना संक्रमित होने के बाद सीमेन की क्वालिटी पहले जैसी नहीं रही.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भारत में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे
New Delhi:

नई दिल्‍ली. चीन और अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच एक चौंकाने वाला अध्‍ययन सामने आया है. कोरोना मरीजों पर नई रिसर्च में खुलासा हुआ है कि संक्रमण की वजह से पुरुषों के सीमेन पर प्रतिकूल असर पड़ता है. कोरोना पुरुषों की प्रजनन क्षमता को प्रभावित करता है. इस स्टडी में पुरुषों के सीमेन का अध्ययन किया गया, जिसमें बेहद चौंकाने वाले नतीजे सामने आए. 

रिसर्च में पाया गया कि कोरोना संक्रमित होने के बाद सीमेन की क्वालिटी पहले जैसी नहीं रही. ये स्टडी दिल्ली, पटना और मंगलगिरी एम्स में की गई है. पटना एम्स में 2020 में अक्टूबर महीने से अप्रैल 2021 के दौरान एडमिट हुए 19 साल से 43 साल की उम्र के 30 कोरोना संक्रमित पुरुषों को स्टडी में शामिल किया गया. इन लोगों का पहला स्पर्म काउंट टेस्ट संक्रमण के बाद किया गया और फिर उसके ढाई महीने बाद इन लोगों के सीमेन पर टेस्ट हुआ. टेस्ट में देखा गया कि पहले टेस्ट में सीमेन की क्वालिटी बेहद कमजोर थी और दोबारा जब सीमेन के नमूनों की जांच हुई, तब भी पहले जैसी क्वालिटी के लेबल तक नहीं पहुंच पाया था.

वैसे, भारत में कोरोना संक्रमण काबू में हैं. देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 188 नए मामले सामने आने के बाद अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,79,319 करोड़ हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2,554 रह गई है. भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

Advertisement

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Turkey Fire: 66 लोगों की मौत, 50 घायल...तुर्की में आग बनी काल!
Topics mentioned in this article