रोंगटे खड़े करने वाली तस्वीर, बच्ची की गर्दन से दो घंटे तक लिपटा रहा कोबरा

महाराष्ट्र के वर्धा जिले की घटना, सांप को निकालते समय, बच्ची के जरा सा हिलने पर ही सांप ने उसके हाथ पर काट लिया

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
वर्धा में बच्ची के गले में दो घंटेतक नाग लिपटा रहा.
मुंबई:

महाराष्ट्र (Maharashtra) के वर्धा जिले से रोंगटे खड़े कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां छह साल की बच्ची पूर्वा गडकरी के गले में सांप लिपटा दिख रहा है जो कि ज़हरीला सांप नाग (Cobra) बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि करीब दो घंटे तक यह कोबरा बच्ची की गर्दन से लिपटा रहा. 

बच्ची के परिवार और आसपास के लोगों ने सांप पकड़ने वाले को बुलाया और बच्ची को कुछ देर चुपचाप लेटे रहने को कहा. बच्ची डरी सहमी लेटी रही. लेकिन सांप को निकालते समय, बच्ची के जरा से हिलते ही सांप ने उसके हाथ पर  काट लिया. 

यह चार दिन पहले की घटना है. फिलहाल बच्ची का इलाज अस्पताल में चल रहा है. बच्ची खतरे से बाहर है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ इतना बड़ा ट्रेन हादसा? रेलवे अधिकारी ने क्या बताया?
Topics mentioned in this article