सिंधु जल संधि स्थगित करने के फैसले पर सवाल उठाने वाले नरेश टिकैत को शिवराज सिंह की खरी-खरी

नरेश टिकैत ने कहा था कि मोदी सरकार को पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को निलंबित नहीं करना चाहिए था, क्योंकि इससे पड़ोसी देश के आम लोग, खासकर किसान प्रभावित होंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शिवराज सिंह चौहान-नरेश टिकैत

पहलगाम आतंकी हमले के सिंधु जल संधि को स्थगित करने के सरकार के फैसले पर नरेश की टिकैत की आपत्ति पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिक्रिया दी है. शिवराज सिंह ने कहा कि कुछ लोग सरकार का विरोध करते-करते देश का विरोध करने लगे हैं. जो लोग बेगुनाहों की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं, हम उन्हें पानी नहीं देंगे. बीजेपी ने तो नरेश टिकैत पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया.

नरेश टिकैत ने क्या कहा था?

दरअसल, भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद सिंधु जल संधि को स्थगित करने के सरकार के फैसले पर आपत्ति जताई थी. एक वीडियो क्लिप में टिकैत ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. 

नरेश टिकैत ने यह भी कहा कि सरकार को पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को निलंबित नहीं करना चाहिए था, क्योंकि इससे पड़ोसी देश के आम लोग, खासकर किसान प्रभावित होंगे.

पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप

नरेश टिकैत के इस बयान पर भाजपा ने उन पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया. किसान मोर्चा के अध्यक्ष और सांसद राजकुमार चाहर ने कहा, "नरेश टिकैत पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं. उनका कहना है कि पानी रोकने का सरकार का फैसला गलत है. उनका कहना है कि सभी पाकिस्तानी दोषी नहीं हैं, केवल कुछ लोगों ने ही यह (आतंकवादी हमला) किया है. 

भारतीय किसान संघ ने नरेश टिकैत के बयान की निंदा

नरेश टिकैत के बयान को देश विरोधी ताकतों का समर्थन बताते हुए भारतीय किसान संघ ने इसकी निंदा की है. उन्होंने कहा कि सरकार नरेश टिकैत के पाक समर्थित बयानों की जांच करे. इसको लेकर देश के सबसे बड़े किसान संगठन भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय महामंत्री मोहिनी मोहन मिश्र ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि भारतीय किसान यूनियन के नेताओं का बयान देशविरोधी ताकतों का समर्थन है. उन्होंने कहा कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि किसके इशारे पर इस प्रकार के पाकिस्तान के समर्थन वाले बयान इनके द्वारा दिए जा रहे हैं.

राकेश टिकैत ने क्या कहा?

वहीं, राकेश टिकैत ने कहा कि पहलगाम वाली घटना का टूरिस्ट पर बहुत प्रभाव हुआ. कश्मीर के लोगों से भी बात हुई वे तो बर्बाद से हो गए.असली सवाल पर किसी का ध्यान नहीं है. वे उदाहरण देकर कहते हैं कि हमारे गांव में किसी का कत्ल होता है तो पुलिस उन लोगों से पूछताछ करती है जिससे किसी खास को फायदा हुआ. देश को ये बात समझ नहीं आई कि ये घटना से किसको लाभ हो रहा है. चोर तो आपके बीच है. घटना करने वाला चोर पाकिस्तान में नहीं बल्कि यहीं है. घटना का लाभ किसको मिला है.

Featured Video Of The Day
एक बैनर से पूरे देश में बवाल? 'I Love Muhammad' का पूरा सच | Kanpur FIR | Owaisi Tweet