शिव सेना अकेले लड़ेगी बीएमसी का चुनाव, 100 से अधिक सीटें जीतने का किया दावा 

शिव सेना ने बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) का चुनाव अकेले लड़ने और साथ ही अपने दम पर 100 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
वर्तमान में 227 सीटों में से शिव सेना के पास 97 सीटें हैं
मुंबई:

ने बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) का चुनाव अकेले लड़ने और साथ ही अपने दम पर 100 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया है. शिव सेना के नेता अनिल देसाई ने बुधवार को यह जानकारी दी. देसाई ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) द्वारा पुणे नगरपालिका का चुनाव अपने दम पर लड़ने संबंधी मीडिया रिपोर्टों को लेकर कहा कि शिवसेना, जो कई बार बीएमसी में सत्ता में रही है, चुनाव अकेले ही लड़ सकती है. शिव सेना (Shivsena) नेता ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, “महाराष्ट्र में हम कांग्रेस और राकांपा के साथ गठबंधन में हैं. लेकिन आज पुणे में राकांपा नेतृत्व ने घोषणा की कि वे अकेले ही चुनाव लड़ने जा रहे हैं. हम हमेशा से ही बीएमसी में करीब 100 सीटें जीतते आए हैं और इस बार हम अकेले ही बीएमसी चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.“

गोवा चुनाव : दिवंगत CM मनोहर पर्रिकर के बेटे के समर्थन में शिवसेना ने वापस लिया अपना उम्मीदवार

हालांकि, गोवा विधानसभा चुनाव में शिव सेना राकांपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी, जैसा कि घोषणा की गई थी. गौरतलब है कि परिसीमन की प्रक्रिया के तहत 24 वार्डों में बीएमसी की कुल सीटों को 227 से बढ़ाकर 236 कर दी गयी है. बीएमसी के लिए मार्च के अंतिम सप्ताह अथवा अप्रैल के शुरू में चुनाव होने की उम्मीद है.

महाविकास आघाडी ही महाराष्ट्र का भविष्य, बीजेपी से समझौते की बातें अटकलें: संजय राउत

वर्तमान में 227 सीटों में से शिव सेना के पास 97 सीटें हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी के पास 83, कांग्रेस के पास 29, राकांपा के पास 8, समाजवादी पार्टी के पास छह, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन के पास दो और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के पास एक सीट है.

Advertisement

सिटी सेंटर : मुंबई में 'टीपू सुल्तान' के नाम का विवाद गहराया, मेयर और मंत्री ने विधायक को घेरा

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Rule Of Law With Sana Raees Khan में समझिए आखिर क्या है Act Of War?
Topics mentioned in this article