फेसबुक लाइव चैट में शिवसेना (UBT) नेता के बेटे को मारी गोली, हमलावर ने खुद की भी ले ली जान

मृतक आरोपी की पहचान मौरिस नोरोन्हा के रूप में हुई. वह मॉरिस भाई के नाम से जाना जाता था. बताया जा रहा है कि हमला मॉरिस के ऑफिस में हुआ. मॉरिस ने ही अभिषेक घोषालकर को अपने ऑफिस में फेसबुक लाइव चैट पर चर्चा के लिए बुलाया था.

Advertisement
Read Time: 2 mins
मौरिस नोरोन्हा (बाएं) ने अपने दफ्तर के एक इवेंट में अभिषेक घोषालकर को बुलाया था।
मुंबई:

मुंबई में उद्धव ठाकरे गुट (Uddhav Thackeray Faction) के नेता और पूर्व विधायक विनोद घोषालकर (Vinod Ghosalkar) के बेटे की हत्या कर दी गई. अभिषेक घोषालकर (Abhishek Ghosalkar)गुरुवार को फेसबुक लाइव चैट (Facebook live Chat) में चर्चा कर रहे थे. हमलावर ने इसी दौरान उनपर गोली चलाई. आरोपी ने अभिषेक पर गोली चलाने के बाद खुद को भी गोलियां मारी. दोनों की मौके पर मौत हो गई है. पुलिस ने लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

मृतक आरोपी की पहचान मौरिस नोरोन्हा के रूप में हुई. वह मॉरिस भाई के नाम से जाना जाता था. बताया जा रहा है कि हमला मॉरिस के ऑफिस में हुआ. मॉरिस ने ही अभिषेक घोषालकर को अपने ऑफिस में फेसबुक लाइव चैट पर चर्चा के लिए बुलाया था.

Advertisement

हाल ही में हुआ था दोनों का समझौता
बताया जा रहा है कि दोनों के बीच कुछ दिनों से अनबन चल रही थी. हालांकि, कुछ असहमति के बाद हाल ही में उनका समझौता हुआ था. शुक्रवार को मॉरिस ने अभिषेक घोषालकर को अपने ऑफिस के एक इवेंट पर बुलाया था. इस इवेंट फेसबुक लाइव चैट के जरिए वेबकास्ट किया जा रहा था. इसी दौरान मॉरिस ने अभिषेक को मारी मार दी और खुद की भी जान ले ली. मॉरिस के गोली मारने की वजह अभी साफ नहीं है.

हम कितने दिन सहन करें- आदित्य ठाकरे
अभिषेक घोषालकर की हत्या पर उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे का बयान आया है. आदित्य ठाकरे ने कहा, "अभी मुझे जानकारी मिली है. अभिषेक घोषालक पर गोलियां चली हैं. यही मुद्दा है. हम कितने दिन सहन करें. इससे महाराष्ट्र तो बदनाम हो ही रहा है, लोगों में भी डर भी दिख रहा है. ऐसे हालात बन गए हैं कि इंडस्ट्रीज के लोग यहां आने से बचते हैं."

ये भी पढ़ें:-

अदालत का फ़ैसला: नाबालिग बेटी से बलात्कार के लिए पिता को अदालत ने दी 123 साल की सज़ा

आठवीं के छात्र ने पहली कक्षा के छात्र को तालाब में डुबो दिया ताकि स्कूल में छुट्टी हो जाए!

VIDEO: दिल्ली में झपटमार को पकड़ने के लिए पुलिसकर्मी ने उससे अपनी जेब कटवाई

Featured Video Of The Day
Paper Leak Case: एक साथ 3-3 पेपर लीक का सरगना Sanjeev Mukhiya कब होगा गिरफ़्तार? | Khabron Ki Khabar