महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) में शानदार जीत के बाद अब एनडीए में सीएम पद को लेकर मंथन जारी है. इस बीच मंगलवार को शिवसेना के सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. शिवसेना के सांसद पीएम मोदी से एकनाथ शिंदे को सीएम बनाए रखने की मांग करेंगे. भारतीय जनता पार्टी को बहुमत के आंकड़ों तक पहुंचने के लिए महज 13 विधायकों की जरूरत है. ऐसे में चर्चा है कि बीजेपी महाराष्ट्र में अपना सीएम बना सकती है.
शिवसेना के सांसद बिहार मॉडल लगाने की कर रहे हैं मांग
शिवसेना के सांसद नरेश म्हस्के ने बिहार और हरियाणा का उदाहरण देते हुए शिंदे को ही सीएम बनाए जाने की उम्मीद जतायी है. म्हस्के ने कहा, 'मुझे विश्वास है कि जैसे बिहार में कम सीटों के बाद भी नीतीश कुमार सीएम बनाए गए और सैनी के चेहरे पर चुनाव लड़ा और बीजेपी ने वहां उन्हें ही मुख्यमंत्री बनाया, वैसा ही महाराष्ट्र में भी किया जाएगा.'
आज समाप्त हो रहा है सरकार का कार्यकाल
महाराष्ट्र सरकार का आज कार्यकाल समाप्त होने वाला है.मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों आज ही इस्तीफा देंगे. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार कुछ ही समय में राजभवन पहुंचेंगे और राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंपेंगे.
बीजेपी की तरफ से सीएम पद को लेकर देवेंद्र फडणवीस के नाम की चर्चा
गौरतलब है कि एकनाथ शिंद और अजित पवार अपनी पार्टी के विधायक दल के नेता चुने जा चुके हैं. बीजेपी विधायक दल की बैठक अभी होनी है. बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने की प्रक्रिया केंद्रीय पर्यवेक्षक की मौजूदगी में होती है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक जैसे ही केंद्रीय पर्यवेक्षक महाराष्ट्र भेजे जाएंगे, वैसे ही विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी. इसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा. हालांकि बीजेपी की तरफ से सीएम पद की दौर में देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें-:
महाराष्ट्र का CM कौन? BJP ने पास खड़े अजित पवार को बता दिया 'फडणवीस प्लान', क्या करेंगे शिंदे?