BJP सांसद ने संजय राउत को कहा 'नामर्द', तो शिव सेना सांसद ने डिलीट किया ट्वीट

महाराष्ट्र में शिव सेना और बीजेपी के बीच जारी सियासी जंग के बीच संजय राउत ने टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित आरके लक्ष्मण के एक पुराने कार्टून को साझा किया था, जिसमें प्रमोद महाजन (पूर्व केंद्रीय मंत्री, जिनकी 2006 में मृत्यु हो गई थी) को शिवसेना के संस्थापक बाला साहब ठाकरे से निर्देश लेते हुए दिखाया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शिव सेना सांसद संजय राउत (बाएं) और एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल (दाएं) (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

शिव सेना (Shiv Sena) सांसद संजय राउत (MP Sanjay Raut) ने बीजेपी सांसद पूनम महाजन (BJP MP Poonam Mahajan) की तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करने के बाद अपने उस ट्वीट को हटा लिया है, जिसमें उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता प्रमोद महाजन और बाला साहब ठाकरे से जुड़े एक कार्टून को पोस्ट किया था.

महाराष्ट्र में शिव सेना और बीजेपी के बीच जारी सियासी जंग के बीच संजय राउत ने टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित आरके लक्ष्मण के एक पुराने कार्टून को साझा किया था, जिसमें प्रमोद महाजन (पूर्व केंद्रीय मंत्री, जिनकी 2006 में मृत्यु हो गई थी) को शिवसेना के संस्थापक बाला साहब ठाकरे से निर्देश लेते हुए दिखाया गया था.

महाराष्ट्र में 25 साल तक रहेगी शिवसेना नीत एमवीए की सरकार: संजय राउत

इससे भड़की बीजेपी सांसद पूनम महाजन (जो प्रमोद महाजन की बेटी हैं) ने भी भड़काऊ पोस्ट ट्वीट किया. उन्होंने मराठी में ट्वीट किया, "स्वर्गीय बालासाहेब और स्वर्गीय प्रमोदजी, दो 'पुरुषों' (मर्द) ने हिंदुत्व के लिए एक गठबंधन बनाया था. राउत को नामर्द कार्टून साझा नहीं करना चाहिए." 

प्रमोद महाजन की साल 2006 में उनके ही भाई प्रवीण महाजन ने पारिवारिक विवाद में गोली मार दी थी, जिससे उनकी मौत हो गई थी. मौत से पहले महाजन बीजेपी के शीर्ष नेताओं में शुमार थे. संजय राउत ने बाद में कहा कि पूनम महाजन को आहत महसूस करने की जरूरत नहीं है क्योंकि ठाकरे और महाजन परिवार का संबंध बहुत पुराना है.

बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी और शिव सेना 25 सालों तक गठबंधन में रहे. 2019 में सरकार बनाने को लेकर हुए मतभेद के बाद दोनों पार्टियों की राहें जुदा हो गईं. तब से दोनों दल एक-दूसरे पर हमले करते रहे हैं.

Advertisement
वीडियो: शिवसेना और बीजेपी में अब असली हिंदुत्ववादी होने का झगड़ा

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India | बाल विवाह मुक्त भारत के लिए सरकार और सामाजिक संगठन आए साथ