मानहानि मामले में शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बीजेपी नेताओं को भेजा कानूनी नोटिस

प्रियंका चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि इन नेताओं तथा गायक ने विनायक दामोदर सावरकर को लेकर उनकी टिप्पणियों के बारे में ''झूठ फैलाया'' ताकि उन्हें और उनकी पार्टी को बदनाम किया जा सके.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
चतुर्वेदी राज्यसभा के उन 12 सदस्यों में शामिल हैं, जिन्हें सदन में खराब आचरण के कारण हाल में निलंबित कर दिया गया था.
नई दिल्ली:

शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भाजपा के दो सांसदों और एक गायक को कानूनी मानहानि मामले में नोटिस भेजा है. प्रियंका चतुर्वेदी ने बुधवार को कहा कि मैंने वीर सावरकर पर अपने बयान को लेकर मेरे और मेरी पार्टी के खिलाफ झूठ प्रचारित करने के लिए भाजपा नेता आशीष शेलार, अतुल भातखलकर व गायक भरत बलवल्ली को नोटिस भेजा है.
प्रियंका चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि इन नेताओं तथा गायक ने विनायक दामोदर सावरकर को लेकर उनकी टिप्पणियों के बारे में ''झूठ फैलाया'' ताकि उन्हें और उनकी पार्टी को बदनाम किया जा सके. शिवसेना सांसद ने भाजपा विधायकों और गायक भरत बलवल्ली से माफी की मांग भी की. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होने पर वह उनके खिलाफ आपराधिक तथा दीवानी मानहानि की कार्यवाही शुरू करेगी.

राज्यसभा से निलंबित शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने संसद टीवी के कार्यक्रम की एंकरिंग छोड़ी

चतुर्वेदी ने ट्विटर पर लिखा कि शेलार ने दो दिसंबर को संवाददाता सम्मेलन में दावा किया था कि उन्होंने सावरकर का अपमान किया था. शिवसेना सांसद ने कहा कि उन्होंने सावरकर के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की और शेलार के ''झूठे आरोपों'' से उनकी प्रतिष्ठा का नुकसान हुआ है. 

चतुर्वेदी ने कहा, “मुझे बदनाम करने, मेरी और मेरी पार्टी शिवसेना की छवि धूमिल करने के मकसद से जानबूझकर झूठ फैलाने के लिए मैंने अपने वकीलों के माध्यम से आशीष शेलार, अतुल भटकलकर और भरत बलवल्ली को मानहानि के लिए कानूनी नोटिस भेजा है. उन्हें बदनाम करने की इस बेशर्मी भरी कोशिश के लिए बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए.''
भाजपा विधायक अतुल भटकलकर ने घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह चतुर्वेदी जैसे लोगों के 10 और कानूनी नोटिस का सामना करने के लिए तैयार हैं, क्योंकि वह सावरकर का सम्मान करते हैं.

Advertisement

नई भूमिका में दिखेंगे शशि थरूर और प्रियंका चतुर्वेदी, संसद टीवी के लिए करेंगी मेजबानी

भटकलकर ने कहा, “उन्होंने मेरी पार्टी के सहयोगियों और मुझे कानूनी नोटिस भेजा है क्योंकि हमने उनकी आलोचना की थी. हम अपने कानूनी प्रतिनिधित्व के साथ उनके नोटिस का जवाब देंगे. हम 10 और कानूनी नोटिसों का सामना करने के लिए तैयार हैं क्योंकि हम दिवंगत सावरकर का सम्मान करते हैं.”

Advertisement

भारत अगर क्रिप्टो बाजार को नकारता है तो खामियाजा भुगतना पड़ेगा : प्रियंका चतुर्वेदी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Manipur Violence: मणिपुर में बिगड़े हालात के बीच Amit Shah ने की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा
Topics mentioned in this article