'इसके पीछे अंडरवर्ल्ड की साजिश...' : हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर विवाद पर बोले संजय राउत

संजय राऊत ने नवनीत राणा और बिल्डर यूसुफ लकड़ावाला के बीच 80 लाख के लेनदेन पर सवाल उठाते हुए ये गंभीर आरोप लगाए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर विवाद पर बोले संजय राउत
मुंबई:

महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद को लेकर सियासत गरमाई हुई है. अब इस मामले पर शिवसेना नेता संजय राऊत की प्रतिक्रिया सामने आई है. संजय राऊत ने कहा है कि मुंबई और राज्य में हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर को लेकर जो माहौल बनाया जा रहा है, उसके पीछे अंडरवर्ल्ड की साजिश और अंडरवर्ल्ड का पैसा है !! संजय राऊत ने नवनीत राणा और बिल्डर यूसुफ लकड़ावाला के बीच 80 लाख के लेनदेन पर सवाल उठाते हुए ये गंभीर आरोप लगाए. यूसुफ लकड़ावाला की ED जांच हुई थी और उसकी मौत भी हो गई है. 

महाराष्ट्र गृह मंत्रालय सूत्रों के अनुसार, अगर लकड़वाला मामले में कोई नई शिकायत मिली तो उस पर कारवाई की जाएगी. अभी तक इस मामले में कोई नई शिकायत नहीं मिली है. हालांकि, ये बात चुनावी पत्र में नवनीत राणा ने पहले ही बताई हुई है. ये एक पुराना मामला है. अभी तक लोकसभा सचिव को महाराष्ट्र चीफ सेक्रेटरी ने अपनी रिपोर्ट नही भेजी है. ये रिपोर्ट आज भेजी जा सकती है.  

सरकार के सूत्रों के मुताबिक, राज ठाकरे को औरंगाबाद की 1 मई की रैली के लिए परमिशन दे जा सकती है. लेकिन इस रैली को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन नियमों को तय करेगा. इस बीच  गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल और मुंबई सीपी के बीच गृहमंत्री  निवास पर अहम बैठक शुरू है. 

ये भी पढ़ें-

कांग्रेस-प्रशांत किशोर की वार्ता फिर क्यों विफल हो गई : जानें इनसाइड स्टोरी
VIDEO: कराची यूनिवर्सिटी के बाहर महिला आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ाया
"नफरत भरी तबाही का उन्माद ..." : पूर्व नौकरशाहों ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

ये भी देखें-दिल्ली में नफरत के बीच भाईचारे की मिसाल पेश कर रहे हनुमान मंदिर के सेवादार युसूफ

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: नागा साधु के बारे में क्या जानते हैं विदेशी? सुनिए France की महिला की जुबानी