'बहुत व्‍यस्‍त थी, नहीं जानती थी राज कुंद्रा क्‍या कर रहे हैं' : पुलिस से बोलीं शिल्‍पा शेट्टी

1400 पेज की चार्जशीट के मुताबिक, शिल्‍पा ने पुलिस को बताया है कि राज की गतिविधियों के बारे में उन्‍हें जानकारी नहीं थी क्‍योंकि वे अपने कामों में व्‍यस्‍त थीं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मुंबई:

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस शिल्‍पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को जेल में बंद उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) के खिलाफ मामले में मुंबई पुलिस की चॉर्जशीट में गवाह के रूप में सूचीबद्ध किया गया है. राज पर पोर्न फिल्‍म बनवाने और मोबाइल एप पर इसकी स्‍ट्रीमिंग का आरोप है. 1400 पेज की चार्जशीट के मुताबिक, शिल्‍पा ने पुलिस को बताया है कि राज की गतिविधियों के बारे में उन्‍हें जानकारी नहीं थी क्‍योंकि वे अपने कामों में व्‍यस्‍त थी. एक्‍ट्रेस और रियलिटी शो जज शिल्‍पा ने कहा, 'मैं अपने काम में व्‍यस्‍त थी और मुझे पता नहीं था कि राज कुंद्रा क्‍या कर रहे हैं.' यही नहीं, शिल्‍पा ने पुलिस को यह भी बताया है कि उन्‍हें विवादित Apps 'हॉटशॉट्स' या 'बॉलीफेम' के बारे में जानकारी नहीं थी, इन दोनों Apps को पोर्न रैकेट से जोड़ा गया है. 

पुलिस ने 45 वर्षीय राज कुंद्रा पर इन एप्‍स पर पोर्न कंटेंट की स्‍ट्रीमिंग का आरोप लगाया है. जब गूगल के प्‍लेस्‍टोर और एप्पल के एप स्‍टोर से "Hotshots"को हटा दिया गया था तो एक अन्‍य एप  "Bollyfame"को लांच किया गया. चार्जशीट बताती है कि कारोबारी राज ने पोर्न रैकेट चलाने के लिए वियान इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड के परिसर का इस्‍तेमाल किया था. राज कुंद्रा को इसी वर्ष 19 जुलाई को उनके कुछ कर्मचारियों के साथ गिरफ्तार किया गया था. माना जाता है कि राज के चार कर्मचारी इस मामले में उनके खिलाफ गवाह बन गए हैं. 

मुंबई पुलिस का मानना है कि राज पोर्न फिल्म निर्माण में सक्रियता से शामिल थे. उनके खिलाफ मजबूत इलेक्ट्रानिक सबूत होने का दावा भी मुंबई क्राइम ब्रांच ने किया है. मुंबई पुलिस को पोर्न फिल्म के बदले लेनदेन के सबूत भी हाथ लगे हैं. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) का कहना है कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने पोर्न फिल्म (Pornography Case) के निर्माण और उनके ऑनलाइन रिलीज से पिछले साल अगस्त और दिसंबर के बीच कम से कम सवा करोड़ रुपये कमाए थे.

- - ये भी पढ़ें - -
* भारत में पिछले 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में लगभग 12.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी
* सीएम योगी का ट्वीट- नौकरी नीलाम करेंगे तो घर नीलाम कर देंगे- यूजर्स बोले- पहले दे तो दीजिए
* Video: "घाटी में रहने वाले सभी हिंदू कश्मीरी पंडित नहीं हैं": जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट

Featured Video Of The Day
SCO Summit 2025: SCO ग्रुप फोटो सेशन की पहली तस्वीर आई सामने | PM Modi China Visit
Topics mentioned in this article