तोड़ा जाए 'शीशमहल' का अवैध निर्माण: बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने LG को लिखा खत

विजेंद्र गुप्ता ने पत्र में कहा कि पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक आम आदमी होने का दावा किया था, लेकिन उन्होंने खुद के लिए एक आलीशान महल बनाने के लिए सार्वजनिक धन का इस्तेमाल किया. अरविंद केजरीवाल ने लोगों की मेहनत की कमाई को अपने आलीशान महल पर बेरहमी से खर्च किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
केजरीवाल ने सार्वजनिक धन का उपयोग कर आधिकारिक आवास को शीशमहल में बदला: विजेंद्र गुप्ता
नई दिल्ली:

नई दिल्ली के रोहिणी विधानसभा से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 6, फ्लैग स्टाफ रोड स्थित सरकारी आवास पर अवैध निर्माण और नियमों के घोर उल्लंघन के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है. विजेंद्र गुप्ता ने राज्यपाल वीके सक्सेना से आग्रह किया कि संपत्ति को उसकी मूल स्थिति में बहाल किया जाए और आस-पास की सरकारी संपत्तियों पर अतिक्रमण को बिना देरी के हटाया जाए.

एलजी को लिखे अपने पत्र में विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया है, "दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सार्वजनिक धन का उपयोग करके अपने आधिकारिक आवास को शीश महल में बदल दिया, जो पूरी तरह से अवैध और अनैतिक था. ऐसे में संपत्ति को उसकी मूल स्थिति में बहाल किया जाए और आस-पास की सरकारी संपत्तियों पर अतिक्रमण को बिना देरी के हटाया जाए."

दिल्ली खजाने से करोड़ों रुपये खर्च

विजेंद्र गुप्ता ने पत्र में कहा कि इस आलीशान हवेली को बनाने के लिए दिल्ली के खजाने से करोड़ों रुपये खर्च किए गए, जबकि शहर के निवासी बुनियादी जरूरतों के लिए संघर्ष कर रहे हैं. पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक आम आदमी होने का दावा किया था, लेकिन उन्होंने खुद के लिए एक आलीशान महल बनाने के लिए सार्वजनिक धन का इस्तेमाल किया. अरविंद केजरीवाल ने लोगों की मेहनत की कमाई को अपने आलीशान महल पर बेरहमी से खर्च किया. यह न केवल भ्रष्टाचार है, बल्कि लोगों के साथ विश्वासघात भी है.

अवैध अतिक्रमण हटाया जाए

उन्होंने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से 6, फ्लैग स्टाफ रोड को उसकी मूल स्थिति में बहाल करने, अवैध अतिक्रमण हटाने और 8ए और 8बी फ्लैग स्टाफ रोड को सीएम आवास परिसर से अलग करने का आग्रह किया. भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने इस मामले की विस्तृत जांच और पिछले साल इस मामले में दर्ज की गई शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की भी मांग की.

Advertisement

ये भी पढ़ें- AAP के 15 करोड़ वाले आरोप पर ACB कर सकता है कार्रवाई, केजरीवाल पर हो सकता एक्शन

Featured Video Of The Day
Delhi Election जीतने के बाद BJP MP Yogender Chandoliya का Kejriwal पर हमला: 'BJP का CM शीशमहल में..'