हो सकता है, क्रूज़ ड्रग्स केस का असली निशाना शाहरुख खान हों : शत्रुघ्‍न सिन्हा

कांग्रेस नेता शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने कहा कि बहुत से लोगों का मानना है कि मुद्रा पोर्ट पर बड़े पैमाने पर ड्रग्‍स की खेप की बरामदगी से लोगों ध्‍यान हटाने के लिए ऐसा किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
नई दिल्‍ली:

Mumbai Cruise Ship Drugs Case: मुंबई क्रूज शिप ड्रग्‍स मामले को लेकर बॉलीवुड अभिनेता और कांग्रेस नेता शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने कहा है कि इसे बढ़ा चढ़ाकर पेश किया जा रहा है. क्‍या बॉलीवुड में ड्रग्‍स का चलन बढ़ता जा रहा है, इस सवाल पर  सिन्‍हा ने कहा कि छोटे स्‍तर पर ऐसी खबरें हो सकती है लेकिन इस समय इन्‍हें बहुत बढ़ाकर पेश किया जा रहा है. उन्‍होंने कहा कि बहुत से लोगों का मानना है कि मुद्रा पोर्ट पर बड़े पैमाने पर ड्रग्‍स की बरामदगी से लोगों ध्‍यान हटाने के लिए ऐसा किया जा रहा है.  एक अन्‍य सवाल पर सिन्हा ने कहा कि हो सकता है कि मुंबई क्रूज शिप ड्रग्‍स केस का असली निशाना बॉलीवुड स्‍टार शाहरुख खान हों.

NDTV से बातचीत करते हुए उन्‍होंने कहा कि पुराने समय में यानी हमारे जमाने में या इससे पहले ऐसी खबरें बॉलीवुड में नहीं सुनी जाती थीं. दिलीप कुमार, राज कपूर या देवानंद जैसे प्रमुख अभिनेताओं का समय हो या उसके बाद अमिताभ बच्‍चन, जितेन्‍द्र या शत्रुघ्‍न सिन्‍हा के समय में ऐसी बातें (ड्रग्‍स से संबंधित) नहीं सुनी जाती थीं. बीजेपी से कांग्रेस में पहुंचे  शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने क्रूज शिप मामले को लेकर कहा, 'मुझे लगता है कि इसमें साजिश है. चूंकि यह मामला इस समय न्‍यायालय के विचाराधीन है इसलिए मैं इस बारे में ज्‍यादा कुछ नहीं कहूंगा. आर्यन के पास से ड्रग्‍स की बरामदगी नहीं हुई है.इनका ब्लड टेस्ट नहीं किया गया यूरिन टेस्ट नहीं किया है और कुछ दलों के लोग भी इस तथाकथित गिरफ़्तारी में शामिल रहे. राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी  (NCP)के नेता नवाब मलिक ने जो आरोप लगाए है, वह गौर करने लायक है. उनके सारे आरोप भले ही सही नहीं हों लेकिन जांच होनी चाहिए.'

कोरोना महामारी के दौरान केंद्र सरकार की प्रशंसा को लेकर पूछे गए सवाल पर शत्रुघ्‍न ने कहा, 'उस समय जो कुछ मीडिया में आया था, उसके  आधार पर मैंने यह किया था, मैंने सरकार की नीयत की प्रशंसा की थी. बाद में सबने देखा, अस्‍पतालों की क्‍या हालत थी, दवाओं और वैक्‍सीन को लेकर लोगों को कितना परेशान होना पड़ा. जो हालात थे उसके बारे में बात नहीं की गई, थाली और ताली बजाने को कहा था.' बीजेपी में वापसी संबंधी प्रश्‍न पर उन्‍होंने अपने खास अंदाज में कहा, 'यहां गंभीर मुद्दे पर बात हो रही, इस बात कहां से आ गई? अभी जो लोग अंदर हैं उनको बाहर लाने की बात है.'

Advertisement

- - ये भी पढ़ें - -
* आर्यन खान की जमानत याचिका पर अब 13 अक्टूबर को होगी सुनवाई
* भारत का चीन को कड़ा संदेश, LAC के शेष इलाकों से सैन्य वापसी की ज़िम्मेदारी PLA पर डाली
* ''जनता क्यों भुगते', महाराष्ट्र में बंद से नाखुश लोगों ने दी तीखी प्रतिक्रिया

Advertisement
Topics mentioned in this article