दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल इलाके में मुठभेड़, बॉक्सर गैंग का शार्प शूटर संदीप उर्फ ​​बसी गिरफ्तार 

बदमाश के पास से एक सेमी आटोमेटिक पिस्टल और मोटरसाइकिल बरामद की गई है. हाल ही में दिल्ली में हुई ताबड़तोड़ कई घटनाओ में भी संदीप शामिल था. स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर शिव कुमार की टीम ने इस शार्प शूटर को धर दबोचा है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
दिल्ली में पुलिस और बदमाश के बीच एनकाउंटर
नई दिल्ली:

दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल इलाके में पुलिस और अपराधी के बीच एनकाउंटर हुआ है. करीब 6 से 8 राउंड फायरिंग में एक बदमाश को पैर में गोली लगी है, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की, जिसके जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुप्त सूचना मिलने के बाद ये कार्रवाई की, जिसमें जितेंद्र गोगी और दीपक बॉक्सर गैंग का शार्प शूटर पकड़ा गया. गिरफ्तार शॉर्प शूटर का नाम संदीप है, जिसे पैर में गोली लगी है.

दिल्ली : बाइक चोरी करने वाले एक बड़े गैंग का भंडाफोड़, गोकलपुरी में स्पेयर पार्ट्स की 8 दुकानें सील

संदीप पर हत्या औऱ चोरी सहित पांच मामले दर्ज हैं. दिल्ली पुलिस ने कहा, "गिरफ्तार आरोपी संदीप उर्फ ​​बसी वर्तमान में वांछित था और 5 से अधिक जघन्य अपराधों में फरार था, जिसमें एक सनसनीखेज गोलीबारी के परिणामस्वरूप एक व्यक्ति की हत्या हुई थी."

बदमाश के पास से एक सेमी आटोमेटिक पिस्टल और मोटरसाइकिल बरामद की गई है. हाल ही में दिल्ली में हुई ताबड़तोड़ कई घटनाओ में भी संदीप शामिल था. स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर शिव कुमार की टीम ने इस शार्प शूटर को धर दबोचा है.

Advertisement

'वर्क फ्रॉम होम' के बहाने बेरोजगार युवाओं को ठगने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़

सागर : पोस्ट मास्टर ने ग्राहकों की रकम खातों में जमा करने के बजाय IPL के सट्टे में उड़ा दी

अमेरिका: टेक्‍सास के स्‍कूल में अंधाधुंध फायरिंग, 18 छात्रों सहित 21 लोगों की मौत

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: मुंबई की 146 साल पुरानी मस्जिद पर वक्फ का दावा | Mumbai News | City Center
Topics mentioned in this article