महाराष्ट्र के शिर्डी में बीजेपी के महाअधिवेशन में अमित शाह ने शरद पवार और उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला किया. शाह ने कहा कि इस (महाराष्ट्र विधानसभा) चुनाव के नतीजों ने 1978 से चल रही शरद पवार की धोखाधड़ी की राजनीति को खात्म करने का काम किया है. इस चुनाव के नतीजों ने उद्धव ठाकरे को भी उनकी जगह दिखा दी है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, चुनाव के नतीजों ने साफ कर दिया है कि असली शिवसेना एकनाथ शिंदे की है और असली एनसीपी अजीत पवार की है.
अमित शाह ने कहा कि, महाराष्ट्र में हमारी जीत ने शरद पवार के विश्वासघात को बीस फीट नीचे दफना दिया है और उद्धव ठाकरे को उनकी जगह दिखा दी है. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि, आपने राजनीति का इतिहास बदल दिया है. आपने उन लोगों को करारा तमाचा मारा है जिन्होंने अब तक वंशवाद की राजनीति की है. आपने न केवल हमें मजबूत किया है बल्कि शिवसेना और एनसीपी को भी जिताया है. आपने उद्धव ठाकरे जैसे गद्दारों को घर बैठा दिया है.
उन्होंने कहा कि, पार्लियामेंट से पंचायत तक सभी सीटें हमें जीतना हैं. पार्टी को इतना मजबूत बनाना है कि कोई हमारे साथ विश्वासघात न कर सके. पार्टी के डेढ़ करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य पूरा करना है. लाडली बहनों को भी सदस्य बनाना है. अगले पांच साल में महाराष्ट्र को सूखा मुक्त करना है. सीएम फडणवीस अगले चुनाव से पहले यह वादा पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि, 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म कर देंगे. हमें पंचायत से संसद तक जीतकर अपनी जीत पूरी करनी होगी.
अमित शाह ने बीएमसी चुनाव का जिक्र लिए बगैर कार्यकर्ताओं से कहा कि आवाज मुंबई (उद्धव ठाकरे) तक जानी चाहिए. इंडिया गठबंधन बिखरने की शुरुआत हो गई, इसमें सबसे बड़ी वजह महाराष्ट्र का चुनाव के नतीजे हैं.
गृह मंत्री ने कहा कि, दिल्ली विधानसभा की जीत का जश्न मनाने के लिए तैयार रहें. महाराष्ट्र ने अपनी जीत के साथ 2024 का अंत किया, अब दिल्ली की जीत 2025 की शुरुआत का संकेत देगी.