शरद पवार के एनसीपी प्रमुख बने रहने के फैसले ने पार्टी को ऊर्जा से भर दिया : अजित पवार

महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार को शरद पवार की इस्तीफे की घोषणा के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शीर्ष पद के मुख्य दावेदारों में से एक के रूप में देखा जा रहा

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शरद पवार के इस्तीफा देने की घोषणा के बाद सुप्रिया सुले और अजित पवार एनसीपी अध्यक्ष पद के दावेदार माने जा रहे थे.
मुंबई:

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अजित पवार ने शुक्रवार को पार्टी प्रमुख शरद पवार की पार्टी अध्यक्ष पद से हटने के फैसले को वापस लेने की घोषणा का स्वागत किया. अजित पवार, जो कि मुंबई में शरद पवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में गैरमौजूद थे, ने एक बयान में कहा कि उनके चाचा के "सकारात्मक निर्णय" ने संगठन में सभी को उत्साहित किया है.

एनसीपी नेता अजित पवार ने पार्टी प्रमुख शरद पवार के अध्यक्ष पद न छोड़ने के फैसले को पार्टी के लिए सकारात्मक बताया. उन्होंने एक बयान में कहा कि उनके चाचा के ‘‘सकारात्मक फैसले'' ने संगठन में हर किसी को ऊर्जा से भर दिया है.

अजित पवार ने कहा, 'पार्टी अध्यक्ष बने रहने का शरद पवार का फैसला मेरे सहित सभी एनसीपी कार्यकर्ताओं को उत्साहित करेगा और महा विकास अघाड़ी तथा विपक्षी एकता को ताकत देगा.'

महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार को शरद पवार की इस्तीफे की घोषणा के बाद पार्टी के शीर्ष पद के मुख्य दावेदारों में से एक के रूप में देखा जा रहा था.

शरद पवार की दो मई को की गई अध्यक्ष पद छोड़ने की आश्चर्यजनक घोषणा से पहले, अजित पवार की अपनी राजनीतिक योजनाओं को लेकर अटकलें तेज थीं.


यह भी पढ़ें : 

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश
Topics mentioned in this article