'उन्होंने जीरो से शुरुआत की, लेकिन अब...' : शरद पवार ने गौतम अडाणी की प्रशंसा में कही ये बात

पूर्व केंद्रीय मंत्री पवार ने कहा कि विकास का आधार बुनियादी ढांचा होता है और अडाणी का इस क्षेत्र में बड़ा योगदान है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शरद पवार ने गौतम अडाणी की प्रशंसा में कही ये बात
पुणे:

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को अरबपति उद्योगपति गौतम अडाणी की प्रशंसा की और कहा कि अडाणी ने शून्य से शुरुआत की, लेकिन अब देश के बुनियादी ढांचे के विकास में एक प्रमुख योगदानकर्ता हैं. पवार ने यहां जैन अंतरराष्ट्रीय व्यापार संगठन (जेआईटीओ) के वैश्विक सम्मेलन में यह बात कही.

उन्होंने कहा, ''एक समय अमीर लोगों की सूची में बिड़ला और टाटा शामिल थे. अब उनकी जगह बदल गई है. एक हफ्ते से, मैं एक जैन व्यक्ति के बारे में पढ़ रहा हूं जो देश का सबसे अमीर आदमी बन गया है और वह गौतम अडाणी है.'' उन्होंने कहा, ''वह मेरे अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने शून्य से शुरुआत की थी. अब आप विमान में कहीं भी जाएं तो आपको अडाणी के हवाई अड्डे का उपयोग करना होगा. लगभग 70 प्रतिशत हवाई अड्डे अडाणी के हैं.''

पूर्व केंद्रीय मंत्री पवार ने कहा कि विकास का आधार बुनियादी ढांचा होता है और अडाणी का इस क्षेत्र में बड़ा योगदान है. पवार ने कहा, 'यह योगदान केवल अडाणी समूह के लिए नहीं बल्कि देश के लिए है. हम उन लोगों को नहीं भूल सकते जो देश के विकास में योगदान दे रहे हैं.''

ये भी पढ़ें-

ये भी देखें-पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई तक तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी पर रोक लगाई

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
BMC Election 2026 Mayor: Shinde ने 29 पार्षदों को 5-सितारा होटल में बंद किया, मेयर के नाम पर मंथन
Topics mentioned in this article