राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' में नहीं शामिल होंगे अखिलेश और मायावती

कांग्रेस ने सपा, बसपा, लोकदल को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का न्योता दिया था. लेकिन यूपी के बड़े नेता राहुल की इस यात्रा से दूरी बनाते दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा की अगुवाई कर रहे हैं.

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही है, इस यात्रा की अगुवाई खुद राहुल गांधी कर रहे हैं. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली के बाद अब यूपी में दाखिल होगी. यात्रा में कई बड़े नेताओं के शामिल होने की बात की जा रही थी, लेकिन अब ये खबर आ रही है कि भारत जोड़ो यात्रा के यूपी पड़ाव में राज्य के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और आरएलडी नेता जयंत चौधरी शामिल नहीं होंगे.

कांग्रेस ने सपा , बसपा , लोकदल को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का न्योता दिया था. जनवरी की 3 तारीख यानी नए साल में भारत जोड़ो यात्रा ग़ाज़ियाबाद के लोनी से यूपी में दाख़िल होगी. जयंत चौधरी ने पहले से तय कार्यक्रमों का हवाला देते हुए यात्रा में शामिल होने से इंकार कर दिया. वहीं अखिलेश यादव के भी यात्रा में शामिल होने की संभावना न के बराबर बताई जा रही है. जबकि बसपा से भी मायावती या सतीश मिश्रा कांग्रेस की इस यात्रा का हिस्सा नहीं बनेंगे.

हालांकि सपा किसी प्रतिनिधि को भेजेगी इसको लेकर फ़ैसला होना बाक़ी है. कांग्रेस ने यूपी के कई बड़े सिविल सोसायटी के लोगों को भी यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. 

ये भी पढ़ें : दिल्ली में आज नैनीताल से भी ज्यादा ठंड, शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत

ये भी पढ़ें : पुरी के जगन्नाथ मंदिर में भगदड़ जैसी स्थिति में 6 लड़कियां हुईं घायल

Featured Video Of The Day
Exit Poll 2024: Maharashtra-Jharkhand में बंपर मतदान, एग्ज़िट पोल का चौकाने वाला डाटा, कितना सटीक है