बेंगलुरु के वीरभद्र नगर में भीषण आग से कई बसें जलकर हुईं खाक

दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "बसें गैरेज में खड़ी थीं. हमारे दमकलकर्मी मौके पर हैं और आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है."

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

बेंगलुरु के गैराज में लगी आग से अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है.

बेंगलुरु में आज यानी सोमवार को वीरभद्र नगर के पास एक गैरेज में भीषण आगजनी की घटना सामने आई है. यहां गैरेज के पास कई बसों में लगी आग गई. जिससे कई बसें जलकर खाक हो गई. फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.

अभी तक किसी के हताहत या घायल होने की खबर नहीं
आशंका जताई जा रही है कि आग वीरभद्र नगर के पास स्थित गैराज से शुरू हुई. इस घटना के कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. इसके साथ ही अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है.

आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया
दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "बसें गैरेज में खड़ी थीं. हमारे दमकलकर्मी मौके पर हैं और आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है."

पांच-छह बसें धू-धू करके जलती नजर आईं
सोशल मीडिया पर इस घटना का फोटो और वीडियो सामने आया है. जिसमें पांच-छह बसें धू-धू करके जलती नजर आ रही हैं. वहीं, आग की तेज लपटों के साथ काले धुएं के गुब्बारे आसमान की तरफ उठते नजर आ रहे हैं.

Topics mentioned in this article