"8 सालों में पहली बार उम्मीद जगी है..", सहारा रिफंड पोर्टल पर 7 लाख लोगों ने कराया पंजीकरण

आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में लगभग 85 लाख लोगों ने सहारा की चार सहकारी समितियों में 22000 करोड़ रुपये का निवेश किया, जबकि बिहार में 55 लाख लोगों ने लगभग 15000 करोड़ रुपये का निवेश किया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
55 वर्षीय सरस्वती देवी ने कहा कि पति की मृत्यु के बाद उन्होंने पैसा वापस होने की सारी उम्मीद खो दी थी.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सहारा रिफंड पोर्टल पर 7 लाख लोगों ने कराया पंजीकरण
केंद्र सरकार ने किया था सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च
कई लोगों को सहारा समूह में किया निवेश वापस मिलने की उम्मीद
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार के सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च करने के एक हफ्ते से भी कम समय में, लगभग 7 लाख लोगों ने इस पर अपना पंजीकरण कराया है. साथ ही कई लोग पैसा वापस मिलने की उम्मीद में अपने कागजात इकट्ठा कर रहे हैं सहारा समूह की चार सहकारी समितियों में जमाकर्ताओं द्वारा निवेश किए गए पैसे को वापस करने की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 18 जुलाई को सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया था.

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने एनडीटीवी को बताया, "सरकार पूरी प्रक्रिया को सुविधाजनक बना रही है और हमें उम्मीद है कि प्रत्येक निवेशक को उसका एक-एक पैसा वापस मिलेगा."

सरकारी आंकड़ों के अनुसार 24 जुलाई तक 6,80,629 लोगों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है, जिनमें से 2,84,511 के आधार कार्ड का सत्यापन भी किया जा चुका है.

Advertisement

अधिकारी ने बताया, ''97 प्रतिशत जमाकर्ताओं ने 40000 रुपये से कम का निवेश किया है और सरकार का ध्यान यह सुनिश्चित करना है कि छोटे निवेशकों को उनका पैसा वापस मिले."

Advertisement
अधिकारी के मुताबिक 10 हजार रुपये तक निवेश करने वालों की क्लेम राशि करीब 150 करोड़ रुपये है. 70 प्रतिशत जमाकर्ता केवल इसी श्रेणी के हैं. इन चार सहकारी समितियों में 2.76 करोड़ लोगों ने 80,011 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि जमा की थी.

दिलचस्प बात ये है कि सबसे ज्यादा निवेशक उत्तर प्रदेश और बिहार से हैं. आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में लगभग 85 लाख लोगों ने चार सहकारी समितियों में 22000 करोड़ रुपये का निवेश किया, जबकि बिहार में 55 लाख लोगों ने लगभग 15000 करोड़ रुपये का निवेश किया.

Advertisement

इस बीच केंद्र की ओर से की जा रही कवायद में जमाकर्ताओं को उम्मीद की किरण नजर आ रही है. एनडीटीवी ने ऐसे कई जमाकर्ताओं से बात की.

Advertisement

55 वर्षीय सरस्वती देवी ने 2011 में निवेश किया था. उन्होंने कहा, "मुझे पता चला है कि हमें पैसा वापस मिल सकता है. बड़ी मुश्किल से मैंने पैसे बचाए थे. मैं विधवा हूं, उम्मीद है. अगर मुझे अपना पैसा वापस मिल जाए तो मैं बहुत आभारी रहूंगी."

बिहार के अशोक कुमार कहते हैं, "मैंने सहारा में लगभग 4 लाख रुपये का निवेश किया था, ताकि मुझे अपनी बेटियों की शादी के लिए पैसे उधार न लेना पड़े, लेकिन अब मेरा पैसा फंस गया है. मैं सरकार से केवल यही अनुरोध कर सकता हूं कि वे हम सभी की मदद करें."

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi On Caste Census: मैंने कहा था जाति जनगणना करवाकर ही रहेंगे, इसका पूरी तरह समर्थन करेंगे
Topics mentioned in this article