महाराष्ट्र के अहम चुनावों में कांग्रेस के सात विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की : सूत्र

महाराष्ट्र के विधान परिषद चुनाव को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल की तरह देखा जा रहा था, इस चुनाव में 11 सीटों के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
महाराष्ट्र विधानसभा भवन.
मुंबई:

महाराष्ट्र  में लोकसभा की 48 में से 30 सीटें जीतने वाली कांग्रेस (Congress) के कम से कम सात विधायकों ने शुक्रवार को हुए विधान परिषद चुनाव (Maharashtra Legislative Council elections) में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के  उम्मीदवारों के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. विपक्षी दलों की महाविकास अघाड़ी के लिए एक चिंताजनक संकेत है. 

आम तौर पर इन चुनावों के नतीजों के संकेत पहले ही साफ तौर पर मिल जाते हैं. विधान परिषद चुनाव को नवंबर के आसपास संभावित महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा था. विधान परिषद चुनाव में 11 सीटों के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में थे.

संभवतः सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों द्वारा क्रॉस-वोटिंग से लाभ उठाने की उम्मीद में विपक्षी दलों के गठबंधन ने अपने पास मौजूद संख्या से एक अधिक उम्मीदवार खड़ा किया था. लेकिन ऐसा लगता है कि विपक्ष को फायदे के बजाय वोटों का नुकसान उठाना पड़ा.

हर उम्मीदवार को जीत के लिए 23 प्रथम वरीयता वोटों की जरूरत थी
महाराष्ट्र विधानसभा में विधायकों की संख्या 288 है, लेकिन वर्तमान में 274 विधायक हैं. इसका मतलब है कि प्रत्येक एमएलसी उम्मीदवार को जीतने के लिए 23 प्रथम वरीयता वोटों की जरूरत थी.

एनडीए गठबंधन के हिस्से महाराष्ट्र की महायुति में भाजपा, शिवसेना का एकनाथ शिंदे गुट और एनसीपी का अजित पवार गुट शामिल है. महायुति ने नौ उम्मीदवार मैदान में उतारे थे और उसके पास निर्दलीय और छोटे दलों सहित 201 विधायक हैं.

महा विकास अघाड़ी (MVA), जो कि इंडिया गठबंधन का हिस्सा है, में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) प्रमुख घटक दल हैं. इसने केवल 67 विधायकों का समर्थन होने के बावजूद तीन उम्मीदवार खड़े किए थे. एक निर्दलीय सहित छह विधायक तटस्थ रहे.

Advertisement

इस चर्चा के बीच कि अजीत पवार एनसीपी समूह के कुछ नेता शरद पवार गुट के संपर्क में हैं, एमवीए को उम्मीद थी कि उसे महायुति से कुछ वोट मिलेंगे.

जयंत पाटिल हुए पराजित
शरद पवार गुट द्वारा समर्थित उम्मीदवार पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी के जयंत पाटिल पर्याप्त वोट नहीं मिलने के कारण हार गए. कांग्रेस उम्मीदवार और शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार जीत गए. साथ ही भाजपा से पांच और शिंदे शिवसेना और अजीत पवार की एनसीपी से दो-दो उम्मीदवार जीत गए.

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि 37 विधायकों वाली कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार प्रद्यना सातव के लिए 30 प्रथम वरीयता वोटों का कोटा तय किया था और शेष सात वोट शिवसेना यूबीटी के मिलिंद नार्वेकर को मिलने थे. उन्होंने बताया कि सातव को 25 प्रथम वरीयता वोट मिले और नार्वेकर को 22, जिसका मतलब है कि कम से कम सात कांग्रेस विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की.

यह भी पढ़ें -

महाराष्ट्र के 'सेमीफाइनल' में नहीं चली MVA की 'चाल', NDA के सभी उम्मीदवार जीते; शरद पवार को झटका

Featured Video Of The Day
Ramesh Bidhuri On Atishi: दिल्ली के चुनाव में कैसे हो रहा है महिलाओं का अपमान?