राजेंद्र चोल-1 की जयंती व ऐतिहासिक समुद्र यात्रा की 1000वीं वर्षगांठ पर समारोह में पीएम मोदी शामिल होंगे. राजेंद्र चोल प्रथम भारत के शक्तिशाली शासकों में से एक थे. उन्हें गंगा को जीतने वाला राजा कहा जाता है. राजेंद्र चोल प्रथम के नेतृत्व में चोल साम्राज्य ने दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया तक अपना प्रभाव बढ़ाया था.