सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला (CEO Adar Poonawalla) ने उन लोगों को बधाई दी है, जिन्हें मंगलवार की शाम पद्म सम्मान दिए जाने का ऐलान किया गया. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, "इस साल पद्म पुरस्कार पाने वाले सभी योग्य व्यक्तियों को मेरी हार्दिक बधाई."
इसके बाद उन्होंने कोविशील्ड COVID-19 वैक्सीन का निर्माण करने वाले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के प्रबंध निदेशक और अपने पिता साइरस पूनावाला को पद्म भूषण से सम्मानित करने की घोषणा के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया है.
उन्होंने आगे ट्वीट किया, "मैं अपने गुरु, मेरे नायक, मेरे पिता डॉ साइरस पूनावाला को इस सम्मान का हकदार समझने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद देता हूं." अदार ने इस पोस्ट के साथ ही अपने बचपन की एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें उनके माता-पिता उन्हें गोद में लिए हुए हैं.
सरकार ने इसके साथ ही कोविड की दूसरी वैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक के चेयरमैन कृष्णा एला और उसके सह-संस्थापक सुचित्रा एला को भी पद्म भूषण सम्मान देने का एलान किया है.