दिल्ली मेट्रो में छेड़खानी के मामले में जेनपैक्ट कंपनी का सीनियर मैनेजर अपने साथी के साथ गिरफ्तार

पीड़िता ने घटना के बारे में ट्वीट भी किया था. पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिस को आरोपी के बारे में कुछ सुराग मिले

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:

दिल्ली मेट्रो पुलिस ने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर एक महिला के साथ छेड़खानी के मामले में जेनपैक्ट कंपनी के सीनियर मैनेजर और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. वारदात को 3 महीने से ज्यादा बीत चुके हैं. दिल्ली मेट्रो पुलिस के डीसीपी जितेंद्र मणि के मुताबिक, इसी साल 3 मई को एक महिला शिकायतकर्ता ने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर उसके साथ छेड़खानी और धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई. इस पर विभिन्न धाराओं के तहत राजीव चौक मेट्रो पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया. 

पीड़िता ने घटना के बारे में ट्वीट भी किया था. पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिस को आरोपी के बारे में कुछ सुराग मिले. इसके बाद तकनीकी जांच से उसके एग्जिट और एंट्री का पता लगाया गया. साथ-साथ आरोपी द्वारा यात्रा के लिए इस्तेमाल किए गए मेट्रो कार्ड का डिटेल्स भी हासिल किया गया. टीमों ने लगभग 3 महीने के कोशिश के बाद 4 अगस्त को पांडव नगर के रहने वाले 38 साल के लव बग्गा को गिरफ्तार कर लिया. 

उसके बाद उसकी निशानदेही पर मॉडल टाउन के रहने वाले 24 साल के शिव ओम गुप्ता को भी गिरफ्तार कर लिया गया. जांच करने पर पता चला कि आरोपियों का पिछला कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है. गिरफ्तार आरोपी लव  जेनपैक्ट कंपनी में सीनियर मैनेजर है. फिलहाल उसकी पोस्टिंग मुम्बई में है, लेकिन अभी वर्क फ्रॉम होम कर रहा है. वो वह शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है. दूसरा गिरफ्तार आरोपी शिव ओम गुप्ता पुत्र  जगत नारायण गुप्ता दिल्ली विश्वविद्यालय से एमबीए कर रहा है. वो अविवाहित है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-

ये भी देखें-कैसे धक्का देकर प्रियंका गांधी को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया

Featured Video Of The Day
DC vs RR Highlights, IPL 2025: सुपर ओवर में दिल्ली ने राजस्थान को पीटा | IPL News
Topics mentioned in this article