खुशखबरी: वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में दोबारा मिल सकती है छूट, संसदीय स्थायी समिति ने की सिफारिश

कोरोना काल (corona period) में रेलवे ने सीनियर सिटीजन्स के रेल किराये (Train fare) में रियायत को खत्म कर दिया था. इसे फिर से शुरू करने के लिए संसदीय स्थायी समिति ने रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) से सिफारिश की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सीनियर सिटीजन्स को रेल किराये में रियायत देने के लिए रेल मंत्रालय से की सिफारिश.
नई दिल्ली:

संसदीय स्थायी समिति (parliamentary standing committee) ने रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) को वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे किराये में रियायत की सिफारिश की है. समिति ने सीनियर सिटीजन्स के लिए (कुल किराए का 40% से 50% तक) कम से कम स्लीपर क्लास और एसी 3 श्रेणी में बहाल करने की सिफारिश की है. बता दें कि 20 मार्च, 2020 से कोविड अवधि के दौरान वरिष्ठ नागरिकों के लिए रेलवे किराए (railway fare) में इन रियायतों को वापस ले लिया गया था. पिछले सप्ताह 4 अगस्त को संसद में प्रस्तुत अपनी नवीनतम रिपोर्ट में समिति ने कहा है.

"समिति का विचार है कि रेलवे सामान्य स्थिति की ओर बढ़ रहा है, इसलिए उन्हें विभिन्न श्रेणियों के यात्रियों को दी गई रियायतों पर विवेकपूर्ण तरीके से विचार करना चाहिए. समिति चाहती है कि वरिष्ठ नागरिकों को जो रियायत पूर्व-कोविड समय में उपलब्ध थी, उसकी समीक्षा की जाए और कम से कम स्लीपर क्लास और एसी-3 में तत्काल विचार किया जाए, ताकि कमजोर और जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिक इस सुविधा का लाभ उठा सकें. बता दें कि बीजेपी के लोकसभा सांसद राधामोहन सिंह रेलवे पर संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष हैं.

ये भी पढ़ें :

VIDEO:आज सुबह की सुर्खियां : 10 अगस्त, 2022

Featured Video Of The Day
India Win Against Pakistan: Raipur में Cricket Fans ने ढोल-नगाड़ों के साथ मनाया जीत का जश्न
Topics mentioned in this article