भव्य उद्घाटन से पहले देखिए अयोध्या का दिव्य नजारा, चंपत राय ने सोशल मीडिया पर शेयर की प्यारी तस्वीरें

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को है. इसके लिए बड़ी तैयारियां की जा रही हैं. राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का दिन हर लिहाज से ऐतिहासिक होगा तो इसे लेकर आम लोगों में बेहद उत्साह है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सचिव चंपत राय (Champat Rai) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मंदिर प्रांगण के कई तस्वीरों को शेयर कर सबका मन मोह लिया है. तस्वीरों को शेयर करते हुए चंपत राय ने लिखा है- अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के अंदर चल रहे परिष्करण कार्य की कुछ तस्वीरें साझा कर रहा हूं. ये तस्वीरें वाकई में बहुत ही प्यारी हैं. इन तस्वीरों को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स इस पर कमेंट कर रहे हैं.

देखें ट्वीट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को है. इसके लिए बड़ी तैयारियां की जा रही हैं. राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का दिन हर लिहाज से ऐतिहासिक होगा तो इसे लेकर आम लोगों में बेहद उत्साह है. ऐसे में आए दिन अयोध्या से जुड़ी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं. 

Advertisement

इस तस्वीर को खबर लिखे जाने तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज़ देखने को मिल रहे हैं. वहीं इस तस्वीर कई लोगों ने कमेंट्स किए हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही प्यारी तस्वीर है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- आखिर वो दिन आ ही गया.

Advertisement

इससे पहले आज श्री राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने जिले के शीर्ष अधिकारी के साथ राम जन्मभूमि पथ और परिसर में चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया.

Advertisement

नृपेंद्र मिश्रा ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ''यह काम जल्दबाजी में नहीं किया जा रहा है, बल्कि पर्याप्त समय लगाकर इसे गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जा रहा है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि "निर्माण कार्य को तीन चरणों में वर्गीकृत किया गया है. पहला चरण दिसंबर 2023 तक पूरा हो जाएगा, दूसरा चरण, जब मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा, जनवरी में किया जाएगा और तीसरे चरण में निर्माण कार्य शामिल है जटिल," 

इस दौरान नृपेंद्र मिश्र ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जन्मभूमि पथ पर 'स्वागत द्वार' और छत्र के साथ लगाए जा रहे सुरक्षा उपकरणों का काम दिसंबर तक हर हाल में पूरा कर लिया जाए. वहीं मंदिर के अधिकारियों के अनुसार, अभिषेक समारोह 16 जनवरी से शुरू होकर सात दिनों की अवधि में आयोजित किया जाएगा.

इस खबर को भी पढ़ें-  Ram Mandir Pran Pratishtha: 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा से पहले और बाद में होंगे यह कार्यक्रम, मंदिर ट्रस्ट ने शेयर की जानकारी

''

Featured Video Of The Day
Eid 2025: आज देशभर में ईद-उल-फितर की रौनक | Trump ने Iran को दी बम बरसाने की धमकी | Top Headlines