जम्मू:
सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में पिछले महीने सेना के एक वाहन पर घात लगाकर हमला करने के संबंध में गिरफ्तार किए गए एक आतंकवादी के साथी के मकान में बने एक ठिकाने का रविवार को भंडाफोड़ किया. गौरतलब है कि भाटा दूड़ियां वन्य क्षेत्र में 20 अप्रैल को आतंकवादियों ने सेना के एक वाहन पर हमला किया था, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए थे.
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों को मदद देने के आरोप में गिरफ्तार छह लोगों में से एक निसार अहमद सुरक्षाबलों को अपने घर लेकर गया, जहां इस ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया. उन्होंने बताया कि ठिकाने की तलाशी के दौरान दो हथगोले, तीन एके मैगजीन और कुछ नकदी भी बरामद हुई है.
ये भी पढ़ें-
- Karnataka Election 2023 : बेंगलुरु में PM मोदी का दूसरे दिन मेगा रोड शो, उमड़ी भीड़
- मणिपुर में कुछ घंटों के लिए कर्फ्यू में ढील, आम जनजीवन पटरी पर लौटता दिखाई दिया
- साल 2024 की गणतंत्र दिवस परेड में सिर्फ महिलाएं करेंगी शिरकत
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)