पुंछ में आतंकवादी के साथी के मकान में एक ठिकाने का भंडाफोड़, हथियार बरामद

आतंकवादियों को मदद देने के आरोप में गिरफ्तार छह लोगों में से एक निसार अहमद सुरक्षाबलों को अपने घर लेकर गया, जहां इस ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जम्मू:

सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में पिछले महीने सेना के एक वाहन पर घात लगाकर हमला करने के संबंध में गिरफ्तार किए गए एक आतंकवादी के साथी के मकान में बने एक ठिकाने का रविवार को भंडाफोड़ किया. गौरतलब है कि भाटा दूड़ियां वन्य क्षेत्र में 20 अप्रैल को आतंकवादियों ने सेना के एक वाहन पर हमला किया था, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए थे.

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों को मदद देने के आरोप में गिरफ्तार छह लोगों में से एक निसार अहमद सुरक्षाबलों को अपने घर लेकर गया, जहां इस ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया. उन्होंने बताया कि ठिकाने की तलाशी के दौरान दो हथगोले, तीन एके मैगजीन और कुछ नकदी भी बरामद हुई है.

ये भी पढ़ें-

 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
The Hunt Web Series में मुझे गाली देते और सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है: EX IPS Officer Amod Kanth
Topics mentioned in this article