PHOTOS: 720 करोड़ से सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन का होगा पुनर्निर्माण, PM मोदी 8 अप्रैल को रखेंगे आधारशिला

सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन को 720 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ नया रूप दिया जाएगा.सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से अपग्रेड किया जाएगा और इस रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट जैसा विश्वस्तरीय लुक प्रदान किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन को 720 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ नया रूप दिया जाएगा. योजना इस तरह बनाई जा रही है कि यह विश्व स्तरीय सुविधाओं और सौंदर्यपूर्ण रूप से डिजाइन किए गए प्रतिष्ठित स्टेशन भवन के साथ बड़े पैमाने पर बदलाव से गुजरेगा.

रिडेवलप स्टेशन पर एक ही स्थान पर सभी यात्री सुविधाओं के साथ डबल-लेवल स्पेशियस रूफ प्लाजा होगा, साथ ही यात्रियों को रेल से अन्य साधनों में निर्बाध स्थानांतरण प्रदान करने के लिए मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी भी होगी. सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से अपग्रेड किया जाएगा और इस रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट जैसा विश्वस्तरीय लुक प्रदान किया जाएगा.

ऐसा होगा सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन का नया लुक

पीएमओ के मुताबिक, प्रधानमंत्री आठ अप्रैल को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे और इसके बाद हैदराबाद के परेड ग्राउंड में एक सार्वजनिक समारोह में भाग लेंगे.

ऐसा होगा सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन का नया लुक

इस समारोह में वह बीबीनगर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखेंगे. वह पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं और सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे और रेलवे से संबंधित अन्य विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

ऐसा होगा सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन का नया लुक

ऐसा होगा सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन का नया लुक

Featured Video Of The Day
Trump के Tariff पर भारी Modi-Putin की 'कार वाली यारी' | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail