त्योहारी सीजन के बीच गाजियाबाद में आज से 28 अक्टूबर तक लगी धारा 144, इन नियमों का करना होगा पालन

बिना अनुमति के किसी भी प्रकार का धार्मिक, राजनीतिक, और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं कर सकेंगे. आयोजन के लिए एडीएम या एसडीएम की अनुमति लेना अनिवार्य होगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
26 सितंबर से नवरात्रि शुरू हो रहे हैं, जो कि 5 अक्टूबर तक चलने वाले हैं.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सितंबर से 28 अक्टूबर तक धारा 144 लागू
  • 5 या इससे ज्यादा व्यक्ति एक स्थान पर एकत्र नहीं हो सकेंगे
  • शांति व्यवस्था बनीं रहे इसलिए ये धारा लागू की गई है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गाजियाबाद:

गाजियाबाद प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सितंबर से 28 अक्टूबर तक धारा 144 लागू करने का निर्णय लिया है. दरअसल अनंत चतुर्दशी, चेहल्लुम, नवरात्र, विजयदशमी, बारावफात, महर्षि वाल्मीकि जयंती, दीपावली आदि त्योहारों और विभिन्न परीक्षाओं सितंबर-अक्टूबर में हैं. ऐसे में जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएम ने बुधवार को ये आदेश जारी किया है. ये आदेश 28 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा.

इन नियमों का करना होगा पालन

धारा-144 के दौरान पांच या इससे ज्यादा व्यक्ति एक स्थान पर एकत्र नहीं हो सकेंगे. साथ ही जुलूस और प्रदर्शन पर भी इस दौरान रोक लगी रहेगी. लोग बिना अनुमति के किसी भी प्रकार का धार्मिक, राजनीतिक, और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं कर सकेंगे. आयोजन के लिए एडीएम या एसडीएम की अनुमति लेना अनिवार्य होगा. वहीं रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक लाउडस्पीकर का प्रयोग भी नहीं किया जा सकेगा. इतना ही नहीं परीक्षा केंद्र के 100 मीटर की परिधि में कोई भी व्यक्ति लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं करेगा.

ये भी पढ़ें- दिल्ली: अगस्त में 14 साल में सबसे कम बारिश हुई दर्ज, जानें राजधानी में कब बरसेंगे बादल

सोशल मीडिया पर भ्रामक या भड़काऊ संदेश प्रसारित करने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में अनुशासन बना रहे और शांति व्यवस्था भंग न हो इसलिए प्रशासन ने ये कदम उठाया है. 

बता दें कि 9 सितंबर को अनंत चतुर्दशी, 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती, 26 सितंबर से नवरात्रि शुरू हो रहे हैं, जो कि 5 अक्टूबर तक चलने वाले हैं, 4 अक्टूबर को महानवमी, 5 अक्टूबर को विजयदशमी, 8 अक्टूबर को ईद ए मिलाद, 23 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी, 24 अक्टूबर को दीपावली , 26 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा और 27 अक्टूबर को भैयादूज का पर्व है. इस दौरान कई सारी परीक्षाएं भी होने वाली हैं.

VIDEO: झारखंड : घरेलू सहायिका को प्रताड़ित करने की आरोपी नेता सीमा पात्रा गिरफ़्तार

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar SIR Controversy: Vote Chori पर Rahul Gandhi का दावा, Gurkirat ने बताया सच