भारत की 25 वर्षीय मॉडल भविता मंडावा ने न्यूयॉर्क में पढ़ाई के दौरान फैशन इंडस्ट्री में इतिहास रचा है. भविता ने शनेल के Métiers dArt 2026 शो की शुरुआत की, जो किसी भारतीय मॉडल के लिए पहली बार हुआ है. वह अटलांटिक एवेन्यू सबवे स्टेशन पर एक फोटोग्राफर द्वारा मॉडलिंग के लिए चुनी गईं, जिसने उनकी किस्मत बदल दी.