गोवा के भोजन और संस्कृति से बेहद प्रभावित थे एससीओ के प्रतिनिधि : जयशंकर

एससीओ बैठक में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, चीन के विदेश मंत्री छिन कांग, पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी, उज्बेकिस्तान के विदेश मंत्री बख्तियार सैदोव और एससीओ के महासचिव झांग मिंग आदि शामिल थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को कहा कि शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए आए सभी प्रतिनिधि गोवा के भोजन, संस्कृति और मेजबानी से खूब प्रभावित थे.
नई दिल्ली:

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को कहा कि शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए आए सभी प्रतिनिधि गोवा के भोजन, संस्कृति और मेजबानी से खूब प्रभावित थे. भारत ने चार और पांच मई को गोवा के बेनौलिम में एक ‘बीच रिसॉर्ट' में बैठक का आयोजन किया था.

बैठक में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, चीन के विदेश मंत्री छिन कांग, पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी, उज्बेकिस्तान के विदेश मंत्री बख्तियार सैदोव और एससीओ के महासचिव झांग मिंग शामिल थे.

ताजिकिस्तान के विदेश मंत्री सिरोजिद्दीन मुहरीद्दीन, कजाकिस्तान के विदेश मंत्री मुरात नुर्तलेउ और किर्गिजिस्तान के विदेश मंत्री झीनबेक कुलुबाएव ने भी हिस्सा लिया.

जयशंकर ने ट्वीट किया है, ‘‘एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक गोवा में 4-5 मई, 2023 को हुई. सभी प्रतिनिधि गोवा के भोजन, संस्कृति और मेजबानी से खूब प्रभावित हुए.''

उन्होंने लिखा है, ‘‘बेहतरीन इंतजाम के लिए मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और सभी संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद.''

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Delhi Rain: भारी बारिश और जाम का जिंदगी पर क्या असर? | Weather News | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article