बंगाल में गर्मी के कारण स्‍कूल-कॉलेज बंद, शिक्षकों ने पढ़ाई को लेकर जताई चिंता 

पश्चिम बंगाल में गर्मी के चलते स्‍कूल-काॅलेज बंद होने के फैसले पर कलकत्ता विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (सीयूटीए) के एक प्रवक्ता ने कहा, 'इस तरह अचानक लिए गए निर्णय से पाठ्यक्रम प्रभावित हो सकता है.'

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
कोलकाता में सोमवार को अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. (प्रतीकात्‍मक)
कोलकाता :

पश्चिम बंगाल में विभिन्न विश्वविद्यालयों के शिक्षक संगठनों ने गर्मी के चलते राज्य में शैक्षणिक संस्थानों के बंद होने पर सोमवार को चिंता जताई और कहा कि इससे शैक्षणिक कार्यक्रम प्रभावित होगा. दो पर्वतीय जिलों-दार्जीलिंग और कलिम्पोंग को छोड़कर राज्य में स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय मौजूदा मौसम के कारण एक सप्ताह के लिए 23 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं. उधर, त्रिपुरा में भी भीषण गर्मी के कारण राज्य के सभी सरकारी स्कूल 18 से 23 अप्रैल तक बंद रहेंगे. राज्य के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने सोमवार को इसकी घोषणा की. वहीं पश्चिम बंगाल में जादवपुर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (जेयूटीए) के महासचिव पार्थ प्रतिम रॉय ने कहा कि राज्य सरकार के फैसले से अंतिम वर्ष के छात्रों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. 

उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह के फैसले से साबित होता है कि राज्य में उच्च शिक्षा पिछड़ गई है और विश्वविद्यालयों को कोई स्वायत्तता नहीं है.''

वहीं, कलकत्ता विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (सीयूटीए) के एक प्रवक्ता ने कहा, 'इस तरह अचानक लिए गए निर्णय से पाठ्यक्रम प्रभावित हो सकता है.'

Advertisement

इस बीच, कोलकाता में कई निजी स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं ले रहे हैं. 

मौसम कार्यालय ने कहा कि कोलकाता में सोमवार को अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस रहा. 

Advertisement

इसने कहा कि अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. 

त्रिपुरा : सरकारी स्कूल 23 अप्रैल तक बंद रहेंगे

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने राज्य संचालित और राज्य सहायता प्राप्त स्कूलों को बंद रखने की घोषणा करते हुए एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि भीषण गर्मी से छात्रों का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है. उन्होंने मौसम की मौजूदा स्थिति को देखते हुए राज्य के निजी स्कूलों से भी ऐसा करने की अपील की. त्रिपुरा में 4,226 सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल हैं जिनमें 7.02 लाख छात्र हैं. राज्य में कॉलेज और विश्वविद्यालय सामान्य दिनों की तरह काम करते रहेंगे. त्रिपुरा में पिछले तीन दिन से अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार 20 अप्रैल तक राज्य में बारिश होने का अनुमान नहीं है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* Weather Update: देश के कई राज्यों में गर्मी का कहर, अगले 3-4 दिनों में कुछ जगहों पर लू चलने की संभावना
* महाराष्ट्र में आयोजित सम्मान समारोह में लू लगने से 11 लोगों की मौत
* "जलवायु परिवर्तन के खतरों के बीच अब भी नहीं संभले तो..." : NDTV से बोले मोंटेक सिंह अहलूवालिया

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi On The Sabarmati Report: Godhra Riots पर बनी Film से प्रभावित हुए प्रधानमंत्री मोदी
Topics mentioned in this article