MP: सागर में स्कूल बस हुई दुर्घटनाग्रस्त , 1 बच्चे की मौत और कई घायल

राहतगढ़ में एक निजी स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बस पलटी, 1 छात्र की मौत
सागर:

MP के सागर जिले के राहतगढ़ में एक निजी स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. न्यूज एजेंसी 'एएनआई के मुताबिक इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं. घटनास्थल पर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा है. बच्चों को एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गाया है.

स्कूल बस में करीब 40-50 बच्चे सवार थे. राहतगढ़ में स्कूली बस राहतगढ़- खुरई रोड पर ग्राम चंद्राकर के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस बस में स्कॉलर इंटरनेशनल स्कूल राहतगढ़, सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल राहतगढ़ एवं लक्ष्य पब्लिक स्कूल राहतगढ़ के छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

दुर्घटना की जानकारी प्राप्त होते ही कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने घायल बच्चों को बस से बाहर निकाल कर 6 एंबुलेंस से अधिक के माध्यम से राहतगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. 

इससे पहले सोमवार को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक पर्यटक वाहन खाई में गिरने से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) वाराणसी के तीन छात्रों सहित 10 पर्यटकों की मौत हो गई थी. कुल्लू जिले के उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार वाहन में चालक समेत 17 लोग सवार थे.
ये भी पढ़ें:-
भीषण सड़क हादसा : कुल्लू में बस गिरी खाई में, 3 IIT छात्रों सहित 10 की मौत

Featured Video Of The Day
Baba Bageshwar On Sanatan: बाबा बागेश्वर का भगवा-ए-हिंद का उदघोष क्या संकेत देता है? | X Ray Report