स्कूटी बाइक के साथ दो हेलमेट फ्री की आ रही स्कीम, जानिए गडकरी ने क्या बताया

नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम में कहा, "हम लोग निर्णय कर रहे हैं कि जो टू-व्‍हीलर खरीदेगा, उसको वो कंपनी आईएसआई के स्‍टैंडर्ड के दो हेलमेट उस गाड़ी के साथ ही देगी, जिससे लोग हेलमेट पहने." 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नितिन गडकरी ने राहवीर योजना को लेकर भी जानकारी दी. (फाइल)
नई दिल्‍ली :

देश में सड़क दुर्घटनाओं में दुपहिया वाहन सवारों की मौत का एक बड़ा कारण सिर में चोट लगना होता है. कई बार दुपहिया वाहन सवार हेलमेट नहीं पहनने के कारण अपनी जान गंवा देते हैं तो कई बार हेलमेट की घटिया क्‍वालिटी के चलते भी दुर्घटना के कारण सिर में चोट लग जाती है. हालांकि अब केंद्र सरकार वाहन निर्माता कंपनियों के साथ मिलकर दुपहिया वाहन के साथ दो हेलमेट फ्री देने की स्‍कीम ला रही है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक न्‍यूज चैनल के कार्यक्रम में यह बताया. साथ ही उन्‍होंने 'राहवीर योजना' को लेकर भी जानकारी दी. 

नितिन गडकरी ने कार्यक्रम में कहा, "हम लोग निर्णय कर रहे हैं कि जो टू-व्‍हीलर खरीदेगा, उसको वो कंपनी आईएसआई के स्‍टैंडर्ड के दो हेलमेट उस गाड़ी के साथ ही देगी, जिससे लोग हेलमेट पहने." 

रोड एक्‍सीडेंट में 1.80 लाख मौतें

इस दौरान उन्‍होंने कहा कि हम रोड सेफ्टी को लेकर काम कर रहे हैं, लेकिन जितनी सफलता मिलनी चाहिए थी, उतनी नहीं मिली है. 

Advertisement

उन्‍होंने बताया कि हर साल 10 हजार बच्‍चों की स्‍कूलों के सामने होने वाले एक्‍सीडेंट में मौत हो जाती है. उन्‍होंने बताया कि इसे लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ बुधवार को एक बैठक है. 

Advertisement

गडकरी ने बताया कि देश में हर साल एक लाख 80 हजार मौतें रोड एक्‍सीडेंट में होती हैं.  उन्‍होंने बताया कि हम रोड सेफ्टी ऑडिट कर रहे हैं और ब्‍लैक स्‍पॉट को बेहतर कर रहे हैं. 

Advertisement

राहवीर योजना को लेकर दी जानकारी

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सरकार राहवीर योजना भी लेकर आ रही है, जिसमें एक्‍सीडेंट होने के बादा यदि कोई उस व्‍यक्ति को अस्‍पताल लेकर जाता है तो हम उसे 25 हजार रुपये का अवार्ड देंगे. साथ ही एडिमट होने वाले शख्‍स को सात दिन का खर्चा या डेढ लाख रुपये हम देंगे और उस शख्‍स की जान बचाने की कोशिश करेंगे. 

Advertisement

उन्‍होंने कहा कि यदि एक्‍सीडेंट के बाद घायल को तुरंत अस्‍पताल में भर्ती कराया जाए तो 50 हजार लोगों की जान बच सकती है. 

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Mamata Banerjee on Murshidabad Violence | National Herald Case | Bihar Election 2025
Topics mentioned in this article