Cracker Ban in Delhi: दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध मामले में SC में 10 अक्तूबर को सुनवाई

दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध मामले में सुप्रीम कोर्ट में दायर मनोज तिवारी की याचिका पर 10 अक्तूबर को सुनवाई होगी.इस मामले में चीफ जस्टिस यूयू ललित की पीठ 10 अक्तूबर को सुनवाई करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध (Cracker Ban in Delhi) मामले में सुप्रीम कोर्ट में 10 अक्तूबर को सुनवाई होगी. कोर्ट ने BJP सासंद मनोज तिवारी की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई के लिए सहमति जताई है. इस मामले में चीफ जस्टिस यूयू ललित की पीठ 10 अक्तूबर को सुनवाई करेगी. दरअसल, दिल्ली सरकार ने बढ़ते प्रदूषण के स्तर को रोकने के लिए सभी प्रकार के पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर रोक लगा दी है.

बीते दिनों में दिल्ली सरकार के फैसले के खिलाफ बीजेपी सांसद मनोज तिवारी कोर्ट पहुंचे थे. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. याचिका में उन्होंने कहा है कि जीने के अधिकार के बहाने धर्म की स्वतंत्रता को नहीं छीना जा सकता है.

BJP नेता मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार को स्वीकार्य पटाखों की बिक्री, खरीद और पटाखे चलाने के संबंध में नए दिशानिर्देश जारी करने के आदेश मांगे हैं. याचिका में सभी राज्यों को आगामी त्योहार सीजन के दौरान स्वीकार्य पटाखों की बिक्री या उपयोग करने वाले आम लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करने जैसी कोई दंडात्मक कार्रवाई ना करने का निर्देश देने की भी मांग की है.

Advertisement

इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने सुनवाई के दौरान हरित पटाखों के कारोबारियों से पूछा कि क्या उनके लिए यह उचित नहीं है कि वे आगामी महीनों के दौरान शहर में सभी प्रकार के पटाखों की बिक्री और उपयोग पर लगे प्रतिबंध के खिलाफ शीर्ष अदालत का रुख करें. वहीं, इस मामले पर दिल्ली सरकार के वकील ने कहा कि प्रतिबंध लगाने का आदेश शहर की वायु गुणवत्ता को देखते हुए जारी किया गया था, जो खराब हो रही थी. याचिकाकर्ताओं, ‘शिवा फायरवर्क्स' और ‘जय माता स्टोर्स' ने अपनी याचिका में कहा कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता 15 अगस्त से “मध्यम” रही है, लिहाजा हरित पटाखों के इस्तेमाल पर भी प्रतिबंध लगाने की जरूरत नहीं है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-
पटाखों पर लगे पूर्ण प्रतिबंध के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल
जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के खिलाफ याचिका पर सुनवाई को SC तैयार, दशहरे के बाद होगी सुनवाई

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने John Bolton की सुरक्षा हटाई