राजद्रोह कानून पर SC की रोक का दिशा रवि, कन्‍हैया और उमर खालिद सहित कई मामलों पर पड़ेगा असर..

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की रिपोर्ट के अनुसार 2015 से 2020 के बीच देश में आईपीसी की धारा 124ए के तहत कुल 356 मामले दर्ज किये गये और 548 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से केवल छह को दोषी करार दिया जा सका.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को राजद्रोह कानून पर अहम आदेश दिया है
नई दिल्‍ली:

राजद्रोह कानून के तहत एफआईआर दर्ज दर्ज करने, चल रही जांच और अन्य कार्यवाहियों पर रोक लगाने के सुप्रीम कोर्ट   के फैसले के मद्देनजर सभी की नजरें इस ब्रिटिश कालीन कानून के तहत दर्ज कुछ बड़े मामलों के भविष्य पर टिकी हैं.राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की रिपोर्ट के अनुसार 2015 से 2020 के बीच देश में आईपीसी की धारा 124ए के तहत कुल 356 मामले दर्ज किये गये और 548 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से केवल छह को दोषी करार दिया जा सका.दिल्ली पुलिस ने 14 फरवरी, 2021 को बेंगलुरु की 21 वर्षीय पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि को केंद्र सरकार द्वारा लाये गये विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन पर कथित रूप से ‘टूलकिट' बनाने और फैलाने के मामले में गिरफ्तार किया था.

स्वीडन की पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने तीन फरवरी, 2021 को टूलकिट ट्वीट किया था.दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु के एक वेगन स्टोर में काम करने वाली दिशा के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 124ए (राजद्रोह), 120-बी (आपराधिक षड्यंत्र) और 153ए (विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना) के तहत मामला दर्ज किया.दिल्ली की एक अदालत ने दिशा को 23 फरवरी, 2021 को जमानत दे दी.साल 2016 में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कुछ छात्रों ने 2001 के संसद हमले के दोषी अफजल गुरू को फांसी दिये जाने के तीन साल पूरे होने के मौके पर एक कविता पाठ का आयोजन किया था. दिल्ली पुलिस ने बाद में जेएनयू छात्र संघ के तत्कालीन अध्यक्ष कन्हैया कुमार के साथ उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य समेत अन्य छात्रों पर आईपीसी की धारा 124ए के तहत मामला दर्ज किया था.

जम्मू कश्मीर के छात्रों के लिए प्रधानमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना के तहत आरबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज, आगरा में दाखिला पाने वाले तीन कश्मीरी छात्रों को एक टी20 क्रिकेट मैच में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत के बाद उस देश के खिलाड़ियों की प्रशंसा वाला वॉट्सऐप स्टेटस कथित रूप से पोस्ट करने के मामले में पिछले साल 28 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था.उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट से गत 30 मार्च को जमानत मिल गयी थी लेकिन स्थानीय गारंटर, जमानत की अधिक राशि तथा पुलिस सत्यापन नहीं होने की वजह से वे 26 अप्रैल तक जेल में रहे.दिवंगत विनोद दुआ की तरह कुछ अन्य प्रसिद्ध पत्रकारों को सोशल मीडिया पर उनके विचारों के लिए इस सख्त कानून के प्रावधानों का सामना करना पड़ा है.दुआ ने 30 मार्च, 2020 को यूट्यूब पर अपने कार्यक्रम में कोविड महामारी से सरकार के निपटने के तौर तरीकों के खिलाफ टिप्पणी की थी. इसके बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस ने शिमला के एक भाजपा नेता की शिकायत पर राजद्रोह कानून के तहत उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट  ने राजद्रोह के आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि पत्रकारों को तब तक राजद्रोह के मामलों से संरक्षण प्राप्त है जब तक वे लोगों को सरकार के खिलाफ हिंसा के लिए नहीं उकसाते.केरल के पत्रकार सिद्दीक कप्पन को उत्तर प्रदेश पुलिस ने उस समय गिरफ्तार किया था जब वह पांच अक्टूबर, 2020 को हाथरस में एक दलित महिला से दुष्कर्म के मामले की रिपोर्टिंग करने जा रहे थे.उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में दावा किया गया कि वह एक ‘साजिश' के तहत ‘शांति भंग' करने की मंशा से हाथरस जा रहे थे. बुकर पुरस्कार विजेता लेखिका और कार्यकर्ता अरुंधति रॉय पर 2010 में एक सेमिनार में उनके कथित ‘भारत विरोधी' भाषण के लिए हुर्रियत नेता दिवंगत सैयद अली शाह गिलानी एवं अन्य के साथ राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया था.

Advertisement

* हिमाचल विधानसभा पर खालिस्तानी झंडा लगाने के केस में पहली गिरफ्तारी, एक शख्स फरार
* CM ममता बनर्जी को सम्मानित किए जाने के विरोध में लेखिका ने लौटाया पुरस्कार, कह दी बड़ी बात
* मध्य प्रदेश : खच्चर ढो रहे हैं पानी, जानें गहराता 'पेयजल संकट' कैसे बन रहा विवाह में रोड़ा

Advertisement

"कोई नया केस दर्ज करना ठीक नहीं होगा": राजद्रोह केस पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack के बाद Indian Air Force ने Rafale और Su-30s के साथ शुरु किया युद्धाभ्यास
Topics mentioned in this article