एशिया की सबसे अमीर महिला बनीं जिंदल समूह की सावित्री जिंदल 

ब्‍लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडेक्‍स में भारत की सावित्री जिंदल के जिंदल ग्रुप की बदौलत उनकी संपत्ति 11.3 अरब डॉलर आंका गया है, जो मेटल्स और बिजली उत्पादन जैसे कारोबार में जुटी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
72 साल की सावित्री जिंदल एशिया की सबसे अमीर महिला बन गई है.
नई दिल्ली:

भारत की  सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) एशिया की सबसे अमीर महिला बन गई हैं. उन्‍होंने चीन की यांग हुआयन को पीछे छोड़ दिया है. चीन के प्रॉपर्टी संकट ने देश के डेवलपर्स को प्रभावित किया है, जिसमें हुआयन की कंपनी कंट्री गार्डन होल्डिंग्‍स भी शामिल है. ब्‍लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडेक्‍स में भारत की सावित्री जिंदल के जिंदल ग्रुप की बदौलत उनकी संपत्ति 11.3 अरब डॉलर आंका गया है, जो मेटल्स और बिजली उत्पादन जैसे कारोबार में जुटी है. हालांकि सावित्री जिंदल की संपत्ति में जनवरी के मुकाबले जुलाई में जबरस्‍त गिरावट दर्ज की गई है. 

72 साल की जिंदल भारत की सबसे अमीर महिला होने के साथ ही 1.4 अरब की जनसंख्‍या वाले देश में 10वीं सबसे अमीर शख्सियत हैं. सावित्री जिंदल अपने पति और जिंदल समूह के संस्थापक ओपी जिंदल की 2005 में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत के बाद जिंदल समूह की कमान संभाली. कंपनी भारत में स्‍टील की तीसरी सबसे बड़ी उत्‍पादक है और सीमेंट, ऊर्जा और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में काम करती है.  

हाल के वर्षों में जिंदल की कुल संपत्ति में बेतहाशा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. अप्रैल 2020 में कोविड -19 महामारी की शुरुआत में यह गिरकर 3.2 बिलियन डॉलर हो गया, फिर यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद कमोडिटी की कीमतों में बढोतरी के कारण अप्रैल 2022 में 15.6 बिलियन डॉलर हो गई थी. 

वहीं 55 साल की फैन ने भी इस साल अपनी संपत्ति में गिरावट देखी है, लेकिन वह चीन के कुछ अन्य अरबपतियों की तुलना में बेहतर है. उनकी संपत्ति 11.3 अरब डॉलर दर्ज की गई है. वहीं तीसरे नंबर पर येंग हुआयन की संपत्ति जनवरी के 23.7 अरब डॉलर से घटकर जुलाई में 11 अरब डॉलर रह गई है. 

ये भी पढ़ें:

* Women's Day: भारत की सबसे अमीर महिला हैं सावित्री जिंदल, 45547 करोड़ रुपये की हैं मालकिन
* फ़ोर्ब्स की अरबपतियों की सूची में पांच भारतीय महिलाएं भी...
* Adani Capital की 2024 तक IPO लाने की योजना, जुटाना चाहती है 1,500 करोड़ रुपये

प्राइम टाइम : कारोबार के लिए बेहतर माहौल बनाने वाले राज्यों की लिस्ट जारी, ये है टॉप पर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Budget 2025 | भारत को विकसित बनने से कोई नहीं रोक सकता : NDTV से बोले Naveen Jindal | EXCLUSIVE