महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर जिले में फूलुंबरी पंचायत समिति के सामने सरपंच ने पैसे फेंक कर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. जानकारी के मुताबिक सरपंच ने करीब करीब दो लाख रुपए के नोट फेंके. सरपंच ने ये प्रदर्शन कुएं के लिए सरकारी अधिकारी द्वारा रिश्वत मांगे जाने के विरोध में किया. गेवराई पायगा के सरपंच ने रिश्वत के रूप में लाए गए दो लाख रुपये पंचायत कार्यालय के सामने फेंककर विरोध दर्ज कराया.
नोट फेंककर विरोध करने वाले सरपंच का नाम मंगेश साबले बताया जा रहा है. सरपंच साबले ने नोटों हवा में उड़ाकर पंचायत समिति के सामने प्रदर्शन कर विरोध जताया. इस विरोध के दौरान उन्होंने करीब 2 लाख रूपए हवा में उड़ा दिए. आसपास के कुछ बच्चे जमीन पर पड़े नोटों को उठाकर भाग गए और कुछ नोट वहीं पर पड़े रहे. सोशल मीडिया पर भी इस वाकये से जुड़ा एक वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है.
ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र के संभाजीनगर हिंसा मामले में पुलिस ने 400 से ज्यादा लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
ये भी पढ़ें : "स्थिति अब नियंत्रण में है..": कई राज्यों में रामनवमी जुलूस के दौरान झड़प के बाद पुलिस