महाराष्ट्र में सरपंच ने हवा में 2 लाख रुपए उड़ाकर किया प्रदर्शन, कुंआ मंजूरी के लिए अधिकारी ने मांगी थी रिश्वत

सरपंच ने ये अनोखा प्रदर्शन कुएं के लिए सरकारी अधिकारी द्वारा रिश्वत मांगे जाने के विरोध में किया. गेवराई पायगा के सरपंच ने रिश्वत के रूप में लाए गए दो लाख रुपये पंचायत कार्यालय के सामने फेंक कर विरोध दर्ज कराया. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कुएं के लिए सरकारी अधिकारी द्वारा रिश्वत मांगे जाने के विरोध में सरपंच का अनोखा प्रदर्शन

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर जिले में फूलुंबरी पंचायत समिति के सामने सरपंच ने पैसे फेंक कर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. जानकारी के मुताबिक सरपंच ने करीब करीब दो लाख रुपए के नोट फेंके. सरपंच ने ये प्रदर्शन कुएं के लिए सरकारी अधिकारी द्वारा रिश्वत मांगे जाने के विरोध में किया. गेवराई पायगा के सरपंच ने रिश्वत के रूप में लाए गए दो लाख रुपये पंचायत कार्यालय के सामने फेंककर विरोध दर्ज कराया. 

नोट फेंककर विरोध करने वाले सरपंच का नाम मंगेश साबले बताया जा रहा है. सरपंच साबले ने नोटों हवा में उड़ाकर पंचायत समिति के सामने प्रदर्शन कर विरोध जताया. इस विरोध के दौरान उन्होंने करीब 2 लाख रूपए हवा में उड़ा दिए. आसपास के कुछ बच्चे जमीन पर पड़े नोटों को उठाकर भाग गए और कुछ नोट वहीं पर पड़े रहे. सोशल मीडिया पर भी इस वाकये से जुड़ा एक वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है.

ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र के संभाजीनगर हिंसा मामले में पुलिस ने 400 से ज्यादा लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

ये भी पढ़ें : "स्थिति अब नियंत्रण में है..": कई राज्यों में रामनवमी जुलूस के दौरान झड़प के बाद पुलिस

Featured Video Of The Day
Azam Khan का एक और झटका, Double PAN Card Case में बाप-बेटे को 7-7 साल की सजा | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article