सरिस्का टाइगर रिजर्व में भीषण आग लगी, आग बुझाने को एयरफोर्स कर रही हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल

राजस्‍थान के मशहूर सरिस्‍का टाइगर रिजर्व के जंगलों में भीषण आग लगी है. आग बुझाने के लिए एयरफोर्स, हेलीकॉप्‍टरों का इस्‍तेमाल कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

सरिस्‍का टाइगर रिजर्व में भीषण आग लगी

जयपुर:

राजस्‍थान के मशहूर सरिस्‍का टाइगर रिजर्व के जंगलों में भीषण आग लगी है. आग बुझाने के लिए एयरफोर्स, हेलीकॉप्‍टरों का इस्‍तेमाल कर रही है. अधिकारियों के अनुसार, आग 10 स्‍क्‍वेयर किमी से ज्‍यादा के एरिये में फैल गई है, इसका आकार 1800 फुटबॉल मैदान के बराबर है. वायुसेना के दो हेलीकॉप्‍टर आग से प्रभावित क्षेत्र में पानी का छिड़काव कर आग बुझाने में जुटे हुए हैं. जानकारी के अनुसार,सरिस्‍का रिजर्व में यह आग सोमवार शाम को लगी थी, वन अधिकारी इसे बुझाने के प्रयास में जुटे हैं. वायुसेना के हेलीकॉप्‍टर सिलीसेढ़ झील (siliserh lake)से पानी लाकर इसका छिड़काव अग्निप्रभावित क्षेत्र में कर रहे हैं.

यह झील सरिस्‍का टाइगर रिजर्व से करीब 43 किमी दूर है. आग से बाघिन ST 17 के क्षेत्र में भी आग लगने का खतरा है जो अपने दो शावकों के साथ है.अधिकारियों ने आशंका जताते हुए कहा कि आग फैलने की स्थिति में इनका दम घुट सकता है. भारतीय वायुसेना की ओर से एक बयान में बताया गया है कि अलवर जिला प्रशासन की ओर से सरिस्‍का में बड़े पैमाने पर फैली पर काबू पाने के लिए मदद का SOS भेजने के बाद दो Mi-17 V5 हेलीकॉप्‍टरों को मौके पर रवाना किया गया. इसमें कहा गया है कि वायुसेना ने दो  Mi-17 V5 हेलीकॉप्‍टर को ऑपरेशन के लिए तैनात किया है, अभियान अभी जारी है.सरिस्का टाइगर रिजर्व में तेंदुओं, जंगली कुत्‍तों, बाघों, लकड़बग्‍घों और सियारों का बसेरा है. 

- ये भी पढ़ें -

* "BJP समर्थकों को धमकाओ, वोट डालने न निकलें..." : कैमरे में अपने कार्यकर्ताओं से बोले TMC MLA
* "जब विधानसभा में सीएम योगी ने अखिलेश यादव से मुस्कुराकर मिलाया हाथ, देखें Video
* "व्हीलचेयर पर बैठी महिला यात्री की तलाशी के लिए कपड़े उतरवाए, CISF कर्मी सस्पेंड

Advertisement