6 hours ago

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' पर पुष्पांजलि अर्पित की. साथ ही इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में उपस्थित लोगों को ‘‘एकता की शपथ'' दिलाई. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा,  "आज करोड़ों लोगों ने एकता की शपथ ली. हमने संकल्प लिया है कि हम ऐसे कार्यों को बढ़ावा देंगे जो राष्ट्र की एकता को मजबूत करें...हर नागरिक को ऐसे हर विचार या कार्य का त्याग करना चाहिए जो हमारे राष्ट्र की एकता को कमजोर करता हो. यह हमारे देश के लिए समय की मांग है..."

पीएम मोदी ने आगे कहा, आज़ादी के बाद, सरदार पटेल ने 550 से ज़्यादा रियासतों को एक करने का असंभव सा लगने वाला काम पूरा किया. उनके लिए 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' का सपना सर्वोपरि था..."

बता दें हर साल 31 अक्टूबर को अखंड भारत के सूत्रधार लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है. इस बार सरदार पटेल की 150वीं जयंती है और इसीलिए इस अवसर को भव्य तरीके से सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस अवसर पर गुजरात के एकता नगर में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर विशेष कार्यक्रम हो रहा हैं.

इससे पहले राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता है. वे भारत के एकीकरण के पीछे प्रेरक शक्ति थे, इस प्रकार उन्होंने अपने प्रारंभिक वर्षों में हमारे राष्ट्र के भाग्य को आकार दिया. राष्ट्रीय अखंडता, सुशासन और जनसेवा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी. हम एकजुट, मजबूत और आत्मनिर्भर भारत के उनके दृष्टिकोण को बनाए रखने के अपने सामूहिक संकल्प की भी पुष्टि करते हैं.

Oct 31, 2025 14:30 (IST)

कांग्रेस सरकार ने सरदार वल्लभभाई पटेल को उचित सम्मान नहीं दिया: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने आगे कहा, "आजादी के बाद अंग्रेजों ने देश को 562 छोटी-बड़ी रियासतों में बांटने का काम किया. सब चिंतित थे कि 562 रियासतों में बंटा हुआ भारत किस तरह से अखंड भारत बनेगा। मगर सरदार पटेल के कारण बहुत कम समय में सभी 562 रियासतों को एकजुट करके आज का भारत का मानचित्र बना. इसी काम ने आज के भारत की नींव रखी."

इस मौके पर अमित शाह ने कहा, "कांग्रेस सरकार ने सरदार वल्लभभाई पटेल को उचित सम्मान नहीं दिया. सरदार पटेल को 41 साल की देरी के बाद भारत रत्न से सम्मानित किया गया. देश में कहीं भी कोई स्मारक नहीं बनाया गया. जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने, तभी उन्होंने 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' की परिकल्पना की और सरदार पटेल के सम्मान में एक भव्य स्मारक बनवाया."

केंद्रीय गृह मंत्री ने यह भी कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाकर, प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर को भारत में एकीकृत करने के सरदार पटेल के संकल्प को पूरा किया.

Oct 31, 2025 14:29 (IST)

आज के भारत के मानचित्र को बनाने में सरदार पटेल की बहुत बड़ी भूमिका : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन हुआ है. इसी क्रम में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 'एकता दौड़' आयोजित की गई, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उपराज्यपाल वीके सक्सेना और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत कई प्रमुख नेताओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वहां उपस्थित सभी नेताओं और 'एकता दौड़' में हिस्सा लेने वालों को 'राष्ट्रीय एकता' की शपथ दिलाई। इसके बाद उन्होंने 'एकता दौड़' को झंडी दिखाकर रवाना किया.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन देशवासियों के लिए विशेष दिन है. सरदार पटेल के सम्मान में हम 2014 से लगातार 'एकता दौड़' का आयोजन करते हैं. इस बार सरदार पटेल की 150वीं जयंती है, इसलिए विशेष आयोजन के रूप में देशभर में मनाया जा रहा है.

उन्होंने कहा, "हम सभी जानते हैं कि आजादी के आंदोलन और आजादी के बाद भारत के मानचित्र के निर्माण में सरदार पटेल की बहुत बड़ी भूमिका रही है. उन्होंने बैरिस्टर की प्रैक्टिस छोड़कर महात्मा गांधी के आह्वान को स्वीकार करते हुए आजादी के आंदोलन में हिस्सा लिया. उनकी नेतृत्व क्षमता का उस समय पता चला, जब किसानों के साथ अन्याय के खिलाफ 1928 में बारडोली सत्याग्रह हुआ. हर कोई मानता था कि अंग्रेज नहीं झुकेंगे, लेकिन सरदार पटेल के नेतृत्व में किसानों ने आंदोलन शुरू किया. देखते ही देखते यह आंदोलन देशभर के किसानों का आंदोलन बना और आखिर में अंग्रेजों को किसानों की बात माननी पड़ी."

अमित शाह ने कहा कि उसी आंदोलन को लेकर महात्मा गांधी ने वल्लभभाई पटेल को 'सरदार' वल्लभभाई पटेल का उपनाम दिया। वल्लभभाई पटेल वहीं से 'सरदार' वल्लभभाई पटेल बने.

Oct 31, 2025 12:47 (IST)

अनुच्छेद 370 को हटाना पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि : योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को 'लौह पुरुष' सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर लखनऊ में 'रन फॉर यूनिटी' का उद्घाटन किया और कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाना पटेल को 'सच्ची श्रद्धांजलि' है. मुख्यमंत्री ने यहां सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि पटेल का जीवन, समर्पण और बलिदान प्रत्येक भारतीय को प्रेरित करता रहेगा.

उन्होंने कहा, 'भारत की अखंडता के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता. आइए, इस राष्ट्रीय एकता दिवस पर हम जाति, भाषा, धर्म और क्षेत्र से ऊपर उठकर भारत की एकता और अखंडता को मजबूत करने का संकल्प लें.'

Oct 31, 2025 12:47 (IST)

अनुच्छेद 370 को हटाना पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि : योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को 'लौह पुरुष' सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर लखनऊ में 'रन फॉर यूनिटी' का उद्घाटन किया और कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाना पटेल को 'सच्ची श्रद्धांजलि' है. मुख्यमंत्री ने यहां सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि पटेल का जीवन, समर्पण और बलिदान प्रत्येक भारतीय को प्रेरित करता रहेगा.

उन्होंने कहा, 'भारत की अखंडता के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता. आइए, इस राष्ट्रीय एकता दिवस पर हम जाति, भाषा, धर्म और क्षेत्र से ऊपर उठकर भारत की एकता और अखंडता को मजबूत करने का संकल्प लें.'

Oct 31, 2025 11:30 (IST)

PM ने वहां मौजूद लोगों का उत्साहपूर्वक अभिवादन किया

एकता दिवस परेड समाप्त होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां उपस्थित सभी लोगों का उत्साहपूर्वक अभिवादन किया.

Oct 31, 2025 11:22 (IST)

छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि, 'रन फॉर यूनिटी' में लिया हिस्सा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लाल बहादुर चौक से शारदा चौक तक 'रन फॉर यूनिटी' में हिस्सा लिया. इस मौके पर उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए राष्ट्र की एकता में उनके योगदान को याद किया. सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, "आज 31 अक्टूबर है, हमारे देश के महान नेता और पूर्व उप-प्रधानमंत्री व गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती है. इस अवसर पर मैं सभी प्रदेशवासियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. हम भारत के सच्चे सपूत सरदार पटेल को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और निर्णायक नेतृत्व से उन्होंने स्वतंत्रता के बाद 562 से ज्यादा रियासतों को एकजुट कर भारत को एक महान राष्ट्र के रूप में स्थापित किया। हम ऐसे महान व्यक्तित्व को नमन करते हैं."

Advertisement
Oct 31, 2025 10:54 (IST)

सरदार साहब ने देश की संप्रभुता को सबसे ऊपर रखा: PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...सरदार साहब ने देश की संप्रभुता को सबसे ऊपर रखा लेकिन दुर्भाग्य से सरदार साहब के निधन के बाद के वर्षों में देश की संप्रभुता को लेकर तब की सरकारों में उतनी गंभीरता नहीं रही. एक ओर कश्मीर में हुई गलतियां, दूसरी ओर पूर्वोत्तर में पैदा हुई समस्याएं और देश में जगह-जगह पनपा नक्सलवाद-माओवादी आतंक, ये देश की संप्रभुता को सीधी चुनौतियां थी लेकिन उस समय की सरकारों ने सरदार साहब की नीतियों पर चलने की जगह रीढ़विहीन रवैये को चुना. इसका परिणाम देश ने हिंसा और रक्तपात के रूप में झेला... "

Oct 31, 2025 10:43 (IST)

"एक भारत-श्रेष्ठ भारत का विचार सरदार पटेल के लिए सर्वोपरि था"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "सरदार पटेल मानते थे कि इतिहास लिखने में समय नहीं गंवाना चाहिए, हमें तो इतिहास बनाने के लिए मेहनत करनी चाहिए. उनकी ये भावना हमें उनकी जीवनगाथा में दिखाई देती है. सरदार साहब ने जो नीतियां बनाई, जो निर्णय लिए, उन्होंने नया इतिहास रचा...आजादी के बाद 550 से ज्यादा रियासतों को साथ जोड़ने के असंभव कार्य को उन्होंने संभव करके दिखा दिया. एक भारत-श्रेष्ठ भारत का विचार उनके लिए सर्वोपरि था... "

Advertisement
Oct 31, 2025 10:38 (IST)

नक्सलवाद और माओवादी को मिटा देंगे: मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हमारी सरकार ने 2014 से नक्सलवाद और माओवादी पर निर्णायक एवं शक्तिशाली प्रहार किया है, हम इस खतरे को जड़ से मिटा देंगे

Oct 31, 2025 10:25 (IST)

सरदार पटेल ने भारत का एकीकरण करके इतिहास रचा: पीएम मोदी

 प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल का मानना ​​था कि हमें इतिहास लिखने में समय बर्बाद नहीं करना चाहिए बल्कि उसे रचना चाहिए, उन्होंने भारत का एकीकरण करके इतिहास रचा.

Advertisement
Oct 31, 2025 10:15 (IST)

आज हम एक ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बन रहे हैं... PM Modi

राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''सरदार पटेल अमर रहें...आज हम सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती मना रहे हैं...आज हम एक ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बन रहे हैं...''

Oct 31, 2025 09:50 (IST)

सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत को एक किया: राज्यवर्धन सिंह राठौड़

राष्ट्रीय एकता दिवस पर राजस्थान सरकार के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, "देश की हमारी ताकत विविधता में एकता और एकता में शक्ति से है. इसको सरदार वल्लभभाई पटेल ने उस समय जब भारत खंडित हो सकता था, भारत को एक किया. आज उसी भावना को प्रधानमंत्री मोदी ने एक भारत श्रेष्ठ भारत का रूप दिया है..."

Advertisement
Oct 31, 2025 09:45 (IST)

कई राज्यों की झांकियों में दिखी एकता की झलक

एकता नगर, गुजरात: राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में गुजरात, जम्मू-कश्मीर, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मणिपुर, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और पुडुचेरी की झांकियां शामिल हैं, जो 'विविधता में एकता' विषय को दर्शा रही हैं .

Oct 31, 2025 09:22 (IST)

एकता नगर, गुजरात: असम पुलिस के मोटरसाइकिल डेयरडेविल शो ने जीता सबका दिल

एकता नगर, गुजरात: असम पुलिस के मोटरसाइकिल डेयरडेविल शो ने राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

Oct 31, 2025 09:19 (IST)

एकता नगर, गुजरात: भव्य तरीक से हो रही है 'राष्ट्रीय एकता दिवस' परेड

'राष्ट्रीय एकता दिवस' परेड में BSF, CRPF, CISF, ITBP और SSB की टुकड़ियां के साथ-साथ असम, त्रिपुरा, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, जम्मू और कश्मीर, केरल, आंध्र प्रदेश राज्यों के पुलिस बल शामिल हैं.

Oct 31, 2025 09:01 (IST)

"सरदार साहब ने हमेशा भारत की एकता और अखंडता के लिए काम किया"- रेखा गुप्ता

राष्ट्रीय एकता दिवस पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "सरदार साहब एक ऐसी शख्सियत हैं जिन्होंने हमेशा भारत की एकता और अखंडता के लिए काम किया. शायद इसीलिए उन्हें लौह पुरुष कहा जाता है। आज उनकी 150वीं जयंती पर देशभर में हजारों कार्यक्रम हो रहे हैं...हम लाल किले पर कई कार्यक्रम आयोजित करने जा रहे हैं..."

Oct 31, 2025 08:59 (IST)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य नेताओं ने आज सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की.

Oct 31, 2025 08:55 (IST)

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने 'लौह पुरुष' के योगदान को याद किया

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर पूरा देश 'लौह पुरुष' को याद कर रहा है. इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन समेत कई प्रमुख नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर देशवासियों से एकजुट होकर एक सशक्त, समरस और श्रेष्ठ भारत के निर्माण का संकल्प लेने का आग्रह किया.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं. सरदार पटेल एक महान देशभक्त, दूरदर्शी नेता और राष्ट्र-निर्माता थे, जिन्होंने अपने अटूट संकल्प, अदम्य साहस और कुशल नेतृत्व से देश के एकीकरण का ऐतिहासिक कार्य किया। उनकी कर्मनिष्ठा और राष्ट्रसेवा की भावना हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है."

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने कहा, "सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती पर, मैं भारत के उस लौह पुरुष को नमन करता हूं, जिनके अटूट दृढ़ संकल्प और दूरदर्शिता ने एक विविध राष्ट्र को एक लोकतांत्रिक गणराज्य में एकीकृत किया. राष्ट्र निर्माण, रियासतों के एकीकरण और राष्ट्रीय एकता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता में उनका अमूल्य नेतृत्व प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है."

उपराष्ट्रपति ने आगे कहा, "सरदार पटेल की देशभक्ति, अनुशासन और दृढ़ संकल्प की विरासत भारत की प्रगति और लचीलेपन का मार्गदर्शन करती रहती है। आइए, हम एकता और अखंडता के उनके आदर्शों को बनाए रखने के लिए फिर से प्रतिबद्ध हों."

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 'एक्स' पोस्ट में लिखा, "राष्ट्रीय एकता, अखंडता और किसानों के सशक्तीकरण के प्रतीक लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी का उनकी जयंती पर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से वंदन करता हूं। सरदार साहब ने रियासतों का एकीकरण कर देश की एकता और सुरक्षा को सुदृढ़ बनाया और किसानों, पिछड़ों और वंचितों को सहकारिता से जोड़कर देश को स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर किया."

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने अपने संदेश में कहा, "भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि, जिसे 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने न सिर्फ अलग-अलग क्षेत्रों को, बल्कि भारत की आत्मा को भी एकजुट किया और हमारी राष्ट्रीय एकता और शक्ति की नींव रखी। उनकी दूरदर्शिता और राष्ट्र के प्रति अटूट प्रतिबद्धता हमें एक मजबूत, अधिक एकजुट और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करती रहती है."

Oct 31, 2025 08:44 (IST)

हरियाणा CM ने 'रन फॉर यूनिटी' को झंडी दिखाई

फतेहाबाद: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर 'रन फॉर यूनिटी' को झंडी दिखाई और कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों पर पुष्प वर्षा की.

Oct 31, 2025 08:43 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एकता की शपथ ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर लोगों को एकता की शपथ ली.

Oct 31, 2025 08:37 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर 'राष्ट्रीय एकता दिवस' परेड देखी

Oct 31, 2025 08:00 (IST)

आज का दिन हमारे लिए विशेष दिन है: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

Oct 31, 2025 08:00 (IST)

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

Oct 31, 2025 08:00 (IST)

Sardar Vallabhbhai Patel 150th Birth Anniversary LIVE Updates: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रद्धांजलि अर्पित की

Featured Video Of The Day
Canada News: कनाडा में भारतीय मूल के एक और कारोबारी की हत्या | Breaking News