शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने बुधवार को एक ट्वीट करते हुए महाराष्ट्र बीजेपी (BJP) नेता किरीट सोमैया पर निशाना साधा. उन्होने किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) के बेटे नील सोमैया की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए कहा कि पिता और पुत्र की जोड़ी को गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल के जरिये कहा, मैं दोहराता हूं 'बाप बेटा जेल जाएंगे इसके अलावा तीन सेंट्रल एजेंसी के अधिकारी और उनके वसूली एजेंट भी जेल जाएंगे, महाराष्ट्र झुकेगा नहीं'.
बता दें, एक हफ्ते पहले, संजय राउत ने सवाल उठाये थे कि पालघर के वेवुर में नीरव डेवलपर्स में किसने 260 करोड़ रुपये का निवेश किया था. क्या निकॉन ग्रीनविल प्रोजेक्ट में नील सोमैया (किरीट सोमैया के पुत्र) और मेधा सोमैया (किरीट सोमैया की पत्नि) निदेशक हैं और ईडी के किस सह-निदेशक ने इस परियोजना में बेनामी निवेश किया है .
ये भी पढ़ें - "शरद पवार के एजेंडे पर संजय राऊत, उद्धव ठाकरे को CM पद से हटाना चाहते हैं": महाराष्ट्र BJP प्रमुख
गौरतलब है, कुछ दिन पहले संजय राउत ने अपनी शिवसेना भवन में एक प्रेस कांफ्रेंस की थी. जिसमें उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया और उनके बेटे नील सोमैया पर कई आरोप लगाए थे. किरीट सोमैया और उनके बेटे पर पीएमसी बैंक घोटाले में हुई करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी में शामिल होने का आरोप है. इस मामले में मुंबई पुलिस के आर्थिक अपराध शाखा ईओडब्ल्यू जांच कर रही है.
'आपने गलत पंगा ले लिया है...' : संजय राउत की BJP को चेतावनी