"72 घटों में संदेशखाली मामले के आरोपी को किया जाए गिरफ्तार, वर्ना..." : बंगाल के राज्यपाल सीवी बोस

राज्यपाल ने राज्य से मांग करते हुए कहा, "स्थानीय तृणमूल नेता शाहजहां पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिलाओं के पुनर्वास के लिए एक कार्य योजना तैयार की जानी चाहिए".

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नवंबर 2022 में सीवी आनंद बोस को बंगाल का राज्यपाल नियुक्त किया गया था.
कोलकाता:

बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर दबाव डालते हुए घोषणा की कि अगर यौन उत्पीड़न और भूमि हड़पने के आरोपों के मुख्य आरोपी शेख शाहजहां को 72 घंटों के भीतर गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह संदेशखाली में अपना "आधार स्थान" बना लेंगे. आनंद बोस ने एनडीटीवी से कहा, "मैंने राज्य सरकार को एक पत्र लिखा है और उन्हें 72 घंटों के अंदर मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए कहा है. यदि वो इस समय में उसे गिरफ्तार नहीं करते हैं तो मैं अपना आधार स्थान संदेशखली में स्थापित कर लूंगा."

राज्यपाल ने राज्य से मांग करते हुए कहा, "स्थानीय तृणमूल नेता शाहजहां पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिलाओं के पुनर्वास के लिए एक कार्य योजना तैयार की जानी चाहिए".

बंगाल के राज्यपाल ने पिछले हफ्ते भी एनडीटीवी से बात की थी और कहा था, कई सारी महिलाओं से मुलाकात की है और उनके साथ हुए शोषण के बारे में बताया है. उन्होंने कहा, ''उनके साथ छेड़छाड़ की गई, उन्हें परेशान किया गया और धमकाया गया... उनके पतियों को पीटा गया.'' 

उन्होंने मुख्यमंत्री से "कार्रवाई" की मांग करते हुए कहा, "मैं बिल्कुल स्पष्ट हूं कि सरकार को न्याय करना होगा. सरकार से यही अपेक्षा की जाती है, न इससे ज्यादा, न इससे कम." राज्यपाल ने कहा, "मैंने स्पष्ट कर दिया है कि आरोपी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. मैं उस दिन का इंतजार कर रहा हूं..."

आनंद बोस का अल्टीमेटम कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी के दावे का जवाब देने के बाद आया, जिसमें कहा गया था कि राज्य शाहजहां को गिरफ्तार नहीं कर सकता क्योंकि न्यायपालिका ने पुलिस के हाथ "बांध" दिए. विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के आरोपों पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा, "मैं इसे रिकॉर्ड में रखना चाहता हूं...तृणमूल शाहजहां की सुरक्षा नहीं कर रही है. न्यायपालिका कर रही है. रोक हटाएं और देखें कि पुलिस क्या करती है."

उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने कहा, "हम स्पष्ट करते हैं कि किसी भी कार्रवाई में गिरफ्तारी पर कोई रोक नहीं है. केवल एक प्रथम सूचना रिपोर्ट है और उसे (शाहजहां) आरोपी के रूप में नामित किया गया है. वह फरार है." शाहजहां उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली द्वीप पर भड़के विवाद के केंद्र में है, जहां स्थानीय लोगों ने उस पर और उसके सहयोगियों पर ज़मीन हड़पने, जबरन वसूली और उत्पीड़न का आरोप लगाया है. शाहजहां के खिलाफ यौन हिंसा के आरोप लगाए गए हैं, जो पिछले महीने लापता हो गए थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें : संदेशखाली केस : शाहजहां की गिरफ्तारी पर कोई रोक नहीं- कलकत्ता हाईकोर्ट ने TMC के बयान पर किया साफ

यह भी पढ़ें : 3 मर्डर, FIR में नाम, चार्जशीट से गायब... : आखिर कैसे बचता रहा संदेशखाली का आरोपी शाहजहां?
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nepal New PM: नेपाल की अंतरिम पीएम बनीं Sushila Karki | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail
Topics mentioned in this article