पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष होंगे समिक भट्टाचार्य, पर्चा किया दाखिल, निर्विरोध चुनना तय

पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष चुनाव के लिए समिक भट्टाचार्य ने पर्चा दाखिल कर दिया है. हालांकि उनका निर्विरोध चुनना तय माना जा रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष चुनाव के लिए समिक भट्टाचार्य ने पर्चा दाखिल कर दिया है. हालांकि उनका निर्विरोध चुनना तय माना जा रहा है. शमिक ने बुधवार दोपहर भाजपा के साल्ट लेक कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. उनके साथ पार्टी के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और विधानसभा में विपक्ष के नेता शुवेंदु अधिकारी भी थे.

अगर कोई और नामांकन दाखिल नहीं होता है, तो शमिक को सुकांत मजूमदार का उत्तराधिकारी घोषित किया जाएगा. शमिक भाजपा के अगले प्रदेश अध्यक्ष बनने जा रहे हैं. शमिक पिछले सोमवार सुबह दिल्ली गए थे. उस दिन उन्होंने दिल्ली में गृह मंत्रालय की स्थायी समिति की बैठक में हिस्सा लिया था. उस शाम उन्हें बीजेपी के अखिल भारतीय अध्यक्ष नड्डा के घर भी आमंत्रित किया गया था.

भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने भाजपा नेता समिक भट्टाचार्य के पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने पर कहा, "हम बहुत खुश हैं, समिक भट्टाचार्य हमारे बहुत पुराने नेता और भाजपा के जुझारू कार्यकर्ता हैं. हम समिक भट्टाचार्य और विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी के नेतृत्व में 2026 की लड़ाई लड़ेंगे, हमारी पार्टी नीति आधारित पार्टी है, नेता आधारित पार्टी नहीं. हमें बंगाल को बचाना है, सरकार बदलनी है, भाजपा सरकार लानी है, सुशासन स्थापित करना है."

Advertisement

महाराष्ट्र से रवींद्र चह्वाण, मध्य प्रदेश से हेमंत खंडेलवाल, तेलंगाना से एन रामचंद्र राव, हिमाचल प्रदेश से राजीव बिंदल, उत्तराखंड से महेश भट्ट अध्यक्ष बनाए गए हैं. 

Advertisement

अब सवाल है कि बीजेपी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा और उसके साथ चर्चा में ये सवाल है कि उत्तर प्रदेश बीजेपी का अध्यक्ष कौन होगा. माना जा रहा है कि यूपी में नए अध्यक्ष के चुनाव से राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन का दरवाजा खुल सकता है. एक्सटेंशन पर चल रहे बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा का वारिस कौन होगा, ये सवाल आज बीजेपी में सबसे ज्यादा कौतुहल का विषय है. जिन नामों की चर्चा चल रही है, उनमें मनोहरलाल खट्टर हैं, शिवराज सिंह चौहान हैं, धर्मेंद्र प्रधान हैं, और भूपेंद्र यादव हैं. अब सवाल है कि इनमें से ही किसी के सिर पर ताज सजेगा या कोई छुपा रुस्तम है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Agra Conversion Case के सरगना Abdul Rehman की 'जिहादी किताब' का सच | Khabron Ki Khabar