संभल में एक और 'गुमनाम' मंदिर मिला, 42 साल से था बंद

संभल के इस मंदिर का निर्माण सन 1982 में सैनी समाज के लोगों ने कराया था. मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति भी है, जिसकी अब सफाई की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मंदिर का निर्माण सन 1982 में सैनी समाज के लोगों ने कराया था...
संभल:

उत्‍तर प्रदेश के संभल जिले में एक ओर मंदिर मिला है, जो लगभग 42 साल से बंद था. ये मंदिर संभल के सरायतरीन इलाके में मिला है, राधा कृष्ण मंदिर है. बताया जा रहा है कि मंदिर का निर्माण सन 1982 में सैनी समाज के लोगों ने कराया था. मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति भी है, जिसकी अब सफाई की जा रही है. इससे पहले संभल के खग्गू सराय इलाके में स्थित भस्म शंकर मंदिर पिछले 46 वर्षों तक बंद पाया गया था. 

यह एक छोटा-सा मंदिर है, जिसके शीर्ष पर एक त्रिशूल और झंडा लगा हुआ है. मंदिर के कपाट के ऊपर राधा-कृष्‍ण की छवि नजर आ रही है. कृष्‍ण जी के हाथों में मुरली है. मंदिर के कपाट स्‍थानीय लोगों ने खोले और अंदर साफ-सफाई की. मंदिर के आसपास बड़ी-बड़ी इमारतें खड़ी हो गई हैं. इन इमारतों के बीच मंदिर छिपा हुआ-सा नजर आ रहा है. स्‍थानीय लोगों का कहना है कि अब यहां प्रतिदिन पूजा हुआ करेगी. 

उधर, यूपी के संभल के दीपा सराय में 46 साल बाद खोले गए शिव मंदिर में मंगलवार को हनुमान जी को चोला चढ़ाया गया. सुबह 4 बजे मंदिर की साफ सफाई की गई। भगवान शिव और हनुमान जी का श्रृंगार कराया गया. जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. मंदिर के पुजारी शशिकांत शुक्ला ने बताया कि आज मंगलवार का दिन है. हनुमान जी का दिन है. यहां पर भगवान हनुमान को चोला चढ़ाया गया और श्रृंगार किया. भगवान शिव का भी कल सिंगार किया गया था. यहां प्रसाद वितरण चल रहा है और दूर-दूर से श्रद्धालु आ रहे हैं. पीएम मोदी और सीएम योगी के शासन में मंदिर इतने दिनों बाद खुला है. हमारा मन प्रसन्न है लेकिन हमारा दिल रोता है कि सबको उजाला प्रकाश प्रदान करने वाले भगवान इतने साल अंधकार में रहे.

Advertisement

दरअसल, इस मंदिर को प्रशासन ने शनिवार को खुलवाया था. प्रशासन की टीम इलाके में बिजली चोरी पकड़ने गई थी और इसी दौरान ये मंदिर मिला था. मंदिर अब अपने पुराने स्वरूप में दिखाई देने लगा है और यहां पूजा पाठ शुरू किया गया है. मंदिर में पूजा-अर्चना किए जाने का वीडियो भी सामने आया है. इससे पहले रविवार को भी भक्तों को इस मंदिर में पूजा करते हुए देखा गया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- 184 लोगों की मौत, हिंदुओं का पलायन... आखिर हुआ क्‍या था, संभल के शिव मंदिर का पूरा सच

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Banga Bhawan के सामने BJP का प्रदर्शन, बंगाल में हिंदुओं और मंदिरों पर हमले का आरोप
Topics mentioned in this article