समाजवादी पार्टी नेता आजम खान की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

आजम खान रामपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद और रामपुर विधानसभा क्षेत्र से 10 बार विधायक रहे हैं, लेकिन भड़काऊ भाषण देने के मामले में सजा सुनाए जाने के बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द हो गयी थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सोमवार तड़के करीब तीन बजे दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की तबीयत बिगड़ी.
  • आज सुबह अस्पताल में कराया गया भर्ती.
  • आजम खान की हालत स्थिर बताई जा रही है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्‍ठ नेता एवं राज्य के पूर्व मंत्री आजम खान को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार आजम खान को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सपा नेता की हालत स्थिर बताई जा रही है और उन्हें निगरानी में रखा गया है. अस्पताल के अधिकारियों ने कहा, "सपा नेता मोहम्मद आजम खान की तबीयत अचानक बिगड़ने के कारण उन्हें सोमवार तड़के करीब तीन बजे दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है."  

बता दें कि इससे पहले भी आजम खान को तबीयत खराब होने के कारण कई बार अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है. 

गौरतलब है कि आजम खान रामपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद और रामपुर विधानसभा क्षेत्र से 10 बार विधायक रहे हैं, लेकिन  भड़काऊ भाषण देने के मामले में यहां की एक स्थानीय अदालत द्वारा सजा सुनाये जाने के बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द हो गयी थी.

मई 2022 में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने आजम खान को एक मामले में अंतरिम जमानत दी थी, जो वक्फ बोर्ड की संपत्ति की जमीन पर गलत कब्जे से संबंधित था.

आजम खान की सेहत से जुड़ी अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है....

ये भी पढ़ें-

--PM मोदी अपने भाषण में जो ‘चालाकियां' करते हैं, उसको मैं समझता हूं : अशोक गहलोत

--"कथित शराब घोटाले का पूरा मामला ही झूठा है...", CBI की करीब 9 घंटे की पूछताछ को लेकर बोले सीएम केजरीवाल 

Featured Video Of The Day
'इसे गिरफ्तार करो, 400 करोड़ मिलेंगे!' | इस देश के President Trump के दुश्मन No.1