सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को मिली धमकी, मुंबई पुलिस ने दर्ज किया केस

सलमान खान (Salman Khan) और उनके पिता सलीम खान(Salim Khan) को धमकी मिलने की शिकायत पर मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 506 (2) बी.ए.डी.वी. के तहत केस दर्ज कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सलमान खान को धमकी मिली है. (फाइल फोटो)
मुंबई:

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) और उनके पिता को  को जान से मारने की धमकी मिली है. ऐसा धमकी भरा पत्र उन्हें भेजा गया है, इसके बाद मुंबई पुलिस (Mumbai Police) हरकत में आई है. बांद्रा पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मुंबई पुलिस ने एक बयान में कहा, सलमान खान के पिता सलीम खान के सिक्योरिटी स्टाफ को वहां बेंच पर यह पत्र मिला. सलीम खान उसी रास्ते पर हर रोज अपने सिक्योरिटी स्टाफ के साथ सुबह की सैर करने जाते हैं. हालांकि उस स्थान पर वो बहुत कम बार ही आराम करने के लिए रुकते हैं, वहीं बेंच पर यह पत्र मिलने से हड़कंप मच गया है. सिक्योरिटी स्टाफ ने यह चिट्ठी सलीम खान को दी.

इसके बाद पुलिस से शिकायत की गई. इस पत्र में सलमान खान और सलीम खान को गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दी गई है. इसमें लिखा है, मूसेवाला जैसा कर दूंगा. बांद्रा पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है. साथ ही स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. 

बता दें कि हाल ही में पंजाब में सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का नाम मीडिया में तेजी से चल रहा है. इसके पहले लॉरेंस विश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. लॉरेंस का कहना है कि सलमान खान ने हिरण का शिकार करके ठीक नहीं किया था. विश्नोई समाज में हिरण को बहुत ही पवित्र माना जाता है इसलिए लॉरेंस ने सलमान को मारने की धमकी दी थी.  
 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: 108 करोड़ Cash-Liquor-Drugs जब्त! ECI की सख्ती | Bihar Polls 2025 | EC
Topics mentioned in this article